- कहा, वोट बटोर पांच वर्ष तक शक्ल न दिखाने वाले अकाली व आप प्रत्याशी का करेंगे बहिष्कार
- तलवाड़ ने वार्ड-12 सहित पूरे विधानसभा क्षेत्र में करवाए विकास की गिनाई उपलब्धियां
लुधियाना (संजय मिका )- विधानसभा सैंट्रल से कांग्रेस प्रत्याशी संजय तलवाड़ ने ईडब्लयूएस कालोनी में डोर-टू-डोर प्रचार करने के साथ-साथ वार्ड-5, वार्ड-3, वार्ड-9 शक्ति नगर, वार्ड-13 के प्रेम विहार, वार्ड-16 पुलिस कालोनी, वार्ड-18 सैक्टर 32ए, स्वतंत्र नगर व अन्य क्षेत्रों में नुक्कड़ जनसभाओ को संबोधित किया। इस दौरान वार्ड-12 स्थित कर्मसर कालोनी में आयोजित बैठक में पिछले चुनाव में वोट बटोर कर पांच वर्ष तक दिखाई न देने वाले अकाली दल व आप उम्मीदवारों को दरकिनार कर इस बार कांग्रेस प्रत्याशी संजय तलवाड़ के पक्ष में मतदान करने का भरोसा कांग्रेस नेतृत्व को दिलाया। विधायक संजय तलवाड़ ने अपने विधायक कार्यकाल में वार्ड-12 में सडक़ों, गलियों के निर्माण, सीवरेज लाइनें बिछाने व शुद्ध पानी की सप्लाई के लिए नए टयूब्वैलों की व्यव्सथा पर करीब 27 करोड़ 23 लाख रुपये खर्च करने की जानकारी दी। इसी वार्ड की बंदा बहादर कालोनी में 50 लाख की लागत से एक हजार वर्ग भूमि में नया सरकारी स्कूल निर्माणाधीन है। पांच वर्ष पूर्व जब वह विधायक बने तो वार्ड-12 के अधिकतर मोहल्लो की सडक़ों पर 5 से 10 फुट गहरी मिट्टी डालकर सडक़ों का निर्माण करवाया। यहीं बस नहीं वर्षो से पूर्व विधायकों के संरक्षण में सरकारी 22 एकड़ भूमि पर हुए कब्जों को छुड़वा कर 6 किलोमीटर लंबी लैय्यर वैली का निर्माण शुरु करवाया। जो कि अगले कुछ महीनों में कंप्लीट हो जाएगा। लैय्यर वैली बनने से विधानसभा पूर्वी के लोगो को अपने घरों के नजदीक सैरगाह व मंनोरंजन का लाभ मिलेगा। इस अवसर पर यूथ कांग्रेस अध्यक्ष योगेश हांडा, संजय शर्मा,विपन विनायक, वरिन्द्र सहगल, हैप्पी रंधावा, सर्वजीत सत्ता, राजन धनी, राज धारीवाल, सतपाल सिक्का, राजू सिक्का, पंकज पाठक, राजू,नरिन्द्र बहल, राज मल्हौत्रा, विनोद, विक्रम, कैलाश कुमार, इमरान खान, हरविन्द्र हैप्पी, सीमा ढांडा, मनोज पाठक, राज कुमार राजू, प्रवीण चोपड़ा, मनोज शर्मा, प्रवीण सूद, इनाम मलिक, हरजिन्द्र अग्निहौत्री, विपिन सिंह, पंडित दीपक, मनीष, मनोज झा, कालू प्रधान, मोनू, संजय, अमर, रामदर्शन पासवाल, धर्मिन्द्र जी, रविन्द्र, उपाध्याय, प्रीतम , फूल चंद, रामेश्वर, अरुण, काला, जतिन्द्र, इंद्रावती, ममता, पार्वती देवी, पन्ना देवी, महादेवी सहित अन्य भी उपस्थित रहे।