Saturday, May 10

लुधियाना सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन के सदस्यों दिया आप उम्मीदवार मदन लाल बग्गा को सर्मथन

लुधियाना (विशाल,राजीव)- लुधियाना सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन के सदस्यों ने विधानसभा उतरी से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मदन लाल बग्गा को सर्मथन देने की घोषणा की। बैठक में उपस्थित एसोसिएशन के सदस्यों विकास गोयल विक्की, गुरप्रीत सिंह, गुरविन्द्र सिंह मंगा, हरविन्द्रपाल सिंह, रचिन अरोड़ा, कमल गुंबर, अमन चावला, शैरी डी.आर, सुमेश ढींगड़ा, संदीप अरोड़ा, मनोज नागपाल,अरुण अरोड़ा, विंकल, विजयपाल, लव्ली खरबंदा, मिंटा मलिक, प्रिंस आहूजा, रमन आहूजा, पिंका, सुनील आहूजा, अशोक आहूजा, गुलशन नागपाल, गोल्डी एल.एफ.सी, डिंपी व फड़ी एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश बठला सहित अन्य सदस्यों ने चुनाव मैदान में उतरे चौधरी मदन लाल बग्गा के सर्मथन का ऐलान किया। बग्गा ने आम आदमी पार्टी की तरफ से तैयार की गई व्यापार व व्यापारी हितैषी नितियों का वर्णन करते हुए कहा कि पंजाब में आप की सरकार बनने पर व्यापारियों पर आधारित कमेटियों जिला स्तर पर गठन कर हर जिले में अलग-अलग तौर पर उनके सुझावों पर ही व्यापार हितैशी नितियां तैयार कर व्यापार व व्यापारी को प्रफूल्लत किया जाएगा। एसोसिएशन सदस्यों की तरफ से ठेकेदारी सिस्टम के तहत पार्किंग के नाम पर सब्जी मंडी में अवैध वसूली रोकने की तरफ ध्यान आर्कषित करने पर उन्होने कहा कि आप शासन में इस प्रवृति के बदलने की कवायद शुरु करेंगे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com