Sunday, July 13

मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी के साथ शिरोमणी श्री गुरु रविदास मंदिर में नतमस्तक हुए विधायक संजय तलवाड़

लुधियाना (संजय मिका,अरुण जैन)- पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कांग्रेस पार्टी की तरफ से उन्हें चुनाव के बाद मुख्यमंत्री चेहरा घोषित करने पर स्थानीय बस्ती जोधेवाल चौंक स्थित शिरोमणी श्री गुरु रविदास मंदिर में नतमस्तक होकर सतगुरु रविदास जी का आर्शीवाद लिया। मुख्यमंत्री के साथ विधायक संजय तलवाड़ भी उपस्थित रहे। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष जिंदरपाल दड़ौच सहित अन्य सदस्यों ने मुख्यमंत्री चन्नी के उज्जवल भविष्य की अरदास कर सतगुरु के समक्ष की। चन्नी ने सतगुरु रविदास जी का शुक्राना करते हुए कहा कि उनकी अपार कृपा से एक गरीब घर के बेटे को पंजाब के सबसे सर्वोच्च मुख्यमंत्री पद पर आसीन होने का सुअवसर मिला। कमेटी के अध्यक्ष जिंदरपाल दड़ौच, उपाध्यक्ष डा.रामजीत सूद, महासचिव नरिन्द्र राय बिट्टू, प्रचार सचिव राजिन्द्र मूल निवासी, दर्शन गंगड़, सुखा राम लाखा, रमेश रसीला सहित अन्य सदस्यों ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, विधायक संजय तलवाड़ सहित अन्य कांग्रेसजनों को सिरोपे भेंट कर सम्मानित किया।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com