
- कांग्रेस प्रत्याशी संजय तलवाड़ ने दो दर्जन स्थलों पर मिंटिगे व डोर-टू-डोर किया प्रचार
लुधियाना (संजय मिका,मदनलाल गुगलानी)- विधानसभा पूर्वी से कांग्रेस उम्मीदवार व विधायक संजय तलवाड़ ने वार्ड-21 महिला शक्ति की और से आयोजित जनसभा को संबोधित कर डोर-टू डोर प्रचार किया। वार्ड-14 के कक्का धोला रोड, वार्ड-3 के बंसत बिहार एक्सटेंशन व न्यू लाजपत नगर में नुक्कड़ बैठके कर डोर-टू डोर प्रचार,वार्ड-16 की भोला कालोनी, वार्ड-17 स्थित ईडब्लयूएस कोलोनी में बैठक, वार्ड-19 के गुरु अर्जुन देव नगर में जनसभा व वार्ड-6 मेें जनसंपर्क कर स्थानीय लोगो को विधानसभा पूर्वी में हुए विकास की जानकारी संजय तलवाड़ ने दी। संजय तलवाड़ ने अपने विधायक कार्यकाल में हुए विकास की जानकारी देते हुए कहा कि पिछले पांच वर्ष में कांग्रेस सरकार ने लुधियाना पूर्वी में रहने वाले 627 परिवारों को जमीनों की मलकीयत के दस्तावेज सौंप उन्हें मालिकाना हक दस्तावेज सौंपे। आजादी के बाद किसी विधानसभा क्षेत्र में एक साथ सैंकड़ो लोगो को मालिकाना हक देने की मिसाल देखने व सुनने को नहीं मिलती। मगर विधानसभा पूर्वी में उनके कार्यकाल में यह इतिहास रचा गया है। विधानसभा पूर्वी में करोड़ो रुपये के शुरु हुए विकास प्रौजेक्टों की तस्वीर से कुछ लोगो को हो रही तकलीफ का जिक्र करते हुए तलवाड़ ने कहा कि विरोधियो के हाथ का खिलौना बने कुछ एक लोगो को विकास की रफ्तार हज्म नहीं हो रही। इस अवसर पर पार्षद किट्टी उप्पल,दीपक उप्पल,पार्षद कुलदीप जंडा, पार्षद पल्लवी विनायक, पार्षद हरजिन्द्र पाल लाली, राजन धनी,नरेश धींगान, विपन विनायक, सौरव श्रीवास्तव, कैप्टन मल्हौत्रा,कपिल कोचर,आशीष टपारिया,जगदीश दीशा,लाडी जी,संगीता, आकाश लोट,नीरज सभाउ,मोनू पारचा,मनोज पाठक,सोनू,पिंटू चौटाला,काका पम्मी चौटाला,विक्की चौटाला, लक्की मक्कड़,राहुल, मो. इनाम मलिक,महेश बुद्धीराजा,प्रदीप लिखी,अर्जुन विनायक,संजीव कुमार, राज कुमार, भूपिन्द्र सिंह, सुभाष मिगलानी,दीपक मिगलानी, रमेश कक्कड़, दीपक शर्मा, नीरज कुमार, संजीव शर्मा, राज मल्हौत्रा, विनित भनोट, रोहित त्रिवेदी, रमन अरोड़ा, राहुल शर्मा, गुलाब, विक्की धीरी, शाम शर्मा, हरिओम शर्मा, सुभाष गोगना, राजिन्द्र सिंह, सोनिया धवन सहित महिला व युवा शक्ति भी उपस्थित रही।