- बाबा साहिब का सामाजिक समानता का सपना पूरा करने के लिए चुनाव मैदान में उतरे लाली : दलजीत कौर
लुधियाना (विशाल,मदनलाल गुगलानी)- विधानसभा उतरी से आजाद उम्मीदवार रमनजीत लाली के पक्ष में उनकी पत्नी दलजीत कौर के नेतृत्व मे महिला शक्ति ने चुनाव प्रचार की कमान संभाल मोहल्ला काराबारा व आस-पास के क्षेत्रों में चुनाव प्रचार किया। इस दौरान दलजीत कौर ने विधानसभा उतरी के विकास के लिए लाली की तरफ से तैयार किए विजन की जानकारी स्थानीय लोगो को दी। चुनाव प्रचार के दौरान मिले प्यार से प्रोत्साहित दलजीत कौर ने कहा कि लाली का मकसद आजादी के सात दशक बाद भी सता पर काबिज पूंजीपतियों के एकछत्र साम्राज्य को समाप्त कर आम आदमी की पंहुच सता के गलियारों तक बनाकर बाबा साहिब बी.आर.अंबेदकर जी के सपनों के भारत का निर्माण करना है। वहीं भ्रष्ट सिस्टम के खात्मे के लिए बिना किसी को प्रलोभन दिए शुद्ध चुनाव की नींव मजबूत करना है। जब तक शुद्ध चुनाव प्रकिया के माध्यम से ईमानदार छवि के लोग राजनिति में स्थापित नहीं होंगे तब तक देश को भ्रष्टाचार मुक्त करने के सपने साकार नहीं होंगे। उन्होने कहा बाबा साहिब का सामाजिक समानता का सपना पूरा करने के लिए चुनाव मैदान में रमनजीत लाली ने आजाद प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतरने का मन बनाया है। इस अवसर पर दलजीत कौर, कुलजिन्द्र कौर, मनजीत कौर, आरती शर्मा, श्वेता, प्रविन्द्र, तजिन्द्र कौर, नीलम, मनजीत, सुरजीत कौर, सुरिन्द्र कौर, बलबीर कौर व पूजा सहोता सहित अन्य भी उपस्थित रहे।