Wednesday, March 19

देबी को क्रिश्चियन समाज से मिले सर्मथन से विधानसभा सैंट्रल में भाजपा हुई मजबूत

लुधियाना (विशाल,अरुण जैन)- विधानसभा सैट्रल में क्रिश्चियन भाईचारे ने भाजपा उम्मीदवार गुरदेव शर्मा के सर्मथन उतरने की घोषणा कर समीकरण बदल कर भाजपा की जीत के द्वार खोल दिए। गुरदेव शर्मा देबी के सर्मथन में उतरे क्रिश्चियन भाईचारे के वरिष्ठ सदस्यों जसपाल भट्टी, डेविड मसीह, सबीर हुसैन, वरिन्द्र सिंह, रवि जैकब, विक्की खान, आरिक विनोद, विल्यिम मसीह, सुखविन्द्र मसीह, अभिषेक भट्टी, मुबारक मसीह, संत मसीह, अभिषेक भट्टी, गाडियन जोन और मनी सहित अन्य ने भाजपा की तरफ से अल्पसंख्यकों खासकर क्रिश्चियन भाईचारे के हितों की रक्षा के लिए तैयार की योजनाओं से प्रभावित होकर भाजपा को खुला सर्मथन देने की घोषणा की । क्रिश्चियन समाज से चुनावी रणभूमि में मिले सर्मथव व प्यार का जिक्र करते हुए गुरदेव शर्मा देबी ने कहा पंजाब में भाजपा सरकार बनने पर केंद्र सरकार की तरफ से समाज की भलाई के लिए तैयार की गई योजनाओ का लाभ पंजाब के क्रिश्चियन समाज तक बिना भेदभाव के पंहुचाया जाएगा। विधानसभा सैंट्रल के विकास पर चर्चा करते हुए उन्होने कहा कि भाजपा सरकार बनने पर योजनाबद्ध ढंग से विकास होगा। क्षेत्र में कानून व्यव्स्था की दुर्गति पर उन्होने कहा कि 10 मार्च को भाजपा के सतासीन होने आम नागरिक की सुरक्षा को यकीनी बनाने के लिए पंजाब भर में सिंगल एमरजैंसी पुलिस सहायता नंबर शुरु किया जाएगा। इस नंबर पर शिकायत रजिस्टर्ड होने के 15 मिनट के भीतर पुलिस का घटना स्थल पर पंहुचना अनिवार्य किया जाएगा।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com