- भाई साहिब दविंदर सूद,पूज्य माँ सुषमा शर्मा और विषन देव जी महाराज ने दिया आशीर्वाद
लुधियाना (संजय मिंका ) बसंत पंचमी के पावन अवसर पर जय मां सरस्वती वेलफेयर सोसायटी द्वारा करवाया गया मानवी इनक्लेव हैबोवाल में संगीतमय अमृतवाणी पाठ भजन संध्या पक्के भजनों द्वारा मां सरस्वती का गुणगान महानगर के कलाकारों ने मिल कर किया विशेष तौर पर पधारे भाई साहिब दविंदर सूद पूज्य मां सुषमा शर्मा विशन देव महाराज ने आशीर्वाद दिया मंच संचालन विनय धीर ने किया धार्मिक गायक कुमार सजीव ने,,, मां की धुन में रहता हूं जय मां जय मां कहता हूं,,,, गा कर हाजरी भरी पंडित रवि शर्मा महंत विपन शर्मा दविंदर भारद्वाज शिव भारद्वाज सुनील रावत भाई मुकेश शंकर मोहित रांझा कुमार शम्मी एम आर चोपडा सोनी साहिल रोहित मेहरा टिका बाली बिट्टू चौधरी रवि ताज विजय ग्रोवर दिनेश राजू कालरा इंद्र साउंड मास्टर टिंकू भाविन गनार तनु सिंह दविंदर सिंह लाडी आशीष नारंग शालू नारंग आजाद लाडला आयुष चौधरी ने मिल कर मां का गुणगान किया ,,,समाज सेवक के के सूरी रविंद्र शर्मा शम्मी लहर संजय थापर पूर्ण केंथ सुनील शर्मा मोहन जिप मदन लाल राजन राजू शर्मा स्वर्ण भगत राजदीप मुकेश चंचल मानवी इनक्लेव वेलफेयर सोसायटी ने सबका स्वागत किया प्रधान वासदेव पुंज अमित धीर अशोक गर्ग अमन गोयल लवली थापर पंकज गोयल पयुष कुमार राजू धीर बहन डोली सागर अजय दता मां तेरा शुक्रिया परिवार से वरिंदर मित्तल नगमा अरुण कौशल ने मस्तक झुकाया धार्मिक गायक कुमार सजीव ने कहा मां सरस्वती हम सब कलकारो की अराध्य देवी है महानगर के हर कोने में सभी कलाकार सोसायटी को एक धार्मिक आयोजन रखना चाहिए सारा साल मां से मांगते है एक दिन मां के नाम का निकाल लो महिला सगीत परिवार साज कलाकार झांकी कलाकार साउंड सिस्टम ग्रुप हम सभी को मिल कर महानगर के अलग अलग स्थान पर एक एक आयोजन रखना चाहिए ,,,,,भाई साहिब दविंदर सूद ने प्रवचन द्वारा कहा ,,,,संगीत की देवी बल बुद्धि विद्या वाणी सुख देने वाली मां सरस्वती की पूजा से सभी मनोरथ पूर्ण होते है ,,,,सभी कलाकारों ने भाई साहिब दविंदर सूद का प्रधारने पर धन्यवाद कियासमाप्ति पर मां का भंडारा आयोजित किया गया