Thursday, March 13

स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल में ऑनलाइन कक्षाओं में आई बसंत पाला उड़ंत की मची धूम”

लुधियाना (विशाल, राजीव)- स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल में ऑनलाइन कक्षाओं में बड़े ही उत्साह और जोश के साथ बसंत पंचमी का त्योहार मनाया गया। इस दौरान बच्चों ने पीले वस्त्रों में सज धज के अपनी मनमोहक वीडियोज़ भेजी ।इसके साथ ही स्कूल प्रबंधकीय  कमेटी एवं समूह स्टाफ  ने  सरस्वती माता जी की पूजा अर्चना करके श्रद्धा के फूल भेंट किए ।इस दौरान बच्चों ने विभिन्न प्रकार की गतिविधियों  में भाग लिया जैसे पीले पकवान बनाने ,पतंग बनाने और पीले रंग के फूलों के ताज बनाने मुख्य रूप में रहे ।बच्चों ने इन सभी गतिविधियों की सुंदर वीडियोज़ और तस्वीरें भेज कर इस त्योहार का खूब आनंद उठाया। स्कूल के अध्यापकों ने ऑनलाइन कक्षा में सरस्वती वंदना भजन को सुना के बसंत पंचमी के पवित्र त्योहार के बारे में भरपूर जानकारी भी दी। स्कूल के चेयरपर्सन मैडम श्री अविनाश कौर वालिया जी ने सभी बच्चों,  उनके अभिभावकों और  एव समूह स्टाफ को बसंत पंचमी की बहुत-बहुत बधाई दी । उन्होंने सभी बच्चों को मां सरस्वती का आश्रय लेकर शिक्षा के क्षेत्र में नए-नए कीर्तिमान स्थापित करने का शुभ संदेश भी दिया ।इसके साथ ही डायरेक्टर श्री मनदीप सिंह वालिया जी ,श्रीमती कमलप्रीत कौर और प्रिंसिपल श्री अनिल कुमार शर्मा जी ने सभी बच्चों द्वारा भेजी गई वीडियोज़ और तस्वीरों की खूब  प्रशंसा की और उनको भविष्य में भी इसी तरीके से नए-नए कीर्तिमान स्थापित करने के लिए प्रेरित किया।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com