- सैक्टर-32ए निवासियों ने तलवाड़ के पक्ष में मतदान कर दूसरी बार विधानसभा में भेजने का किया ऐलान
लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- विधानसभा पूर्वी से कांग्रेस प्रत्याशी संजय तलवाड़ के पक्ष में एडवोकेट मनवीर गिल की अध्यक्षता में चुनावी बैठक का आयोजन चंडीगढ़ रोड स्थित सैक्टर-32ए में किया गया । बैठक के दौरान सैक्टर-32ए निवासियों ने तलवाड़ को खुला समर्थन देकर उनके पक्ष में मतदान करके दूसरी बार विधानसभा में भेजने का ऐलान किया । संजय तलवाड़ ने बैठक में उपस्थित जनसमूह को विधानसभा पूर्वी में हुए विकास कार्यो की जानकारी देते हुए कहा कि पिछले पांच वर्ष में 4 हजार करोड़ के विकास कार्यो को करवाकर इतिहास कायम किया है । तलवाड़ ने कहा कि इतिहास गवाह है कि अपनी मां पार्टियो से धोखा करने वाले नेताओं व दलबदलुओ को पंजाब की जनता ने हमेशा सता से बाहर का रास्ता दिखाया है, इस बार भी विधानसभा पूर्वी की जनता राजनितिक पार्टियां बदल-बदल कर चुनाव लड़ रहे आप उम्मीदवार को लगातार तीसरी बार भारी मतों से हराकर इतिहास दोहराएगी । पिछली बार के अकाली विधायक की तरफ से किए विधानसभा पूर्वी के विनाश की भी विस्तार पूर्वक जानकारी देकर जनता को सुचेत रहने का आग्रह किया । इस अवसर पर जिला बार संघ के अध्यक्ष एडवोकेट गुरकृपाल सिंह गिल,एडवोकेट अमनदीप,अमित गुप्ता,कुलदीप सहगल,सन्नी सहगल,रवनीत गिल,संदीप लुधियाना,गुरप्रीत सिंह,हैप्पी बिंद्रा,राजीव टागरा,शादी लाल, हैप्पी पसरीचा, पियोनी अरोड़ा, वरियाम सिंह,नरिन्द्र पाल चावला,नीलू व अन्य भी उपस्थित थे ।