लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- लुधियाना में महिला कांग्रेस की जिला प्रधान नियुक्ति होने के बाद मनीषा कपूर द्वारा अलग-अलग पदों पर नियुक्तियां करने का दौर शुरु हो गया है। इस क्रम में, मनीषा कपूर की ओर से हल्का सेंट्रल के वार्ड नं 62 में ब्लॉक प्रेसिडेंट अरविंदर चड्डा की रहनुमाई में मैडम नीलम डावर और सुरिंदर डावर के आशीर्वाद से अविनाश कौर को नियुक्ति पत्र देकर वार्ड प्रधान बनाया गया है।इस दौरान अविनाश कौर ने मनीषा कपूर सहित पार्टी के सीनियर नेताओं और हाईकमान का धन्यवाद किया जिन्होंने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है। इस अवसर पर पिंकी अरोड़ा, संतोष कुमारी, राज रानी ब्लॉक प्रेसिडेंट-2, रेखा गांधी, सुकृति, रजनी, गीतांजलि, ललिता आदि उपस्थित हुए।
Previous Articleहर हर महादेव शिवरात्रि महोत्सव कमेटी की शोभायात्रा 27 को