Friday, March 14

सीनियर कांग्रेसी नेता कृष्ण कुमार बावा ने आजाद उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किए

  • सीएम पंजाब चन्नी अपनी तुलना श्री कृण्ण भगवान से करने के लिए माफी मांगे- बावा

लुधियाना (विशाल, रिशव )- पंजाब कांग्रेस के सीनियर नेता व पंजाब राज्य उद्योग विकास निगम के चेयरमैन कृष्ण कुमार बावा ने आज आजाद उम्मीदवार के रूप में अपने नामांकन पत्र विधान सभा पश्चिमी से दाखिल कर दिए। उन्होंने दावा किया कि वह इस सीट से शान से जीत दर्ज करेगे। बावा ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी के उस बयान की सख्त शब्दों में निंदा की। जिसमें उन्होंने अपनी तुलना श्री कृष्ण भगवान से करते हए अपने आप को सुदामा बताया। बावा ने कहा कि सीएम के इस बयान से करोड़ों श्री कृष्ण जी के भगतों के दिलों को ठेस पहुंची है। इससे चन्नी का अंहकार भी झलकता है और चन्नी को श्री कृष्ण जी के भगतों को माफी मांगनी चाहिए। इस अवसर पर पवन गर्ग प्रधान अग्र नगर कोअप्रेटिव सोसाइटी,नरेश दमन बावा,गगनदीप बावा,डा बूटा सिंह बैरागी एडवोकेट प्रधान बैरागी महामंडल पंजाब,प्रेम कुमार गर्ग,राजीव बावा,विजय शर्मा ,रविंदर कौशिक आदि उपस्थित थें। फोटो बावा नामांकन पत्र दाखिल करते हुए। 

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com