- धार्मिक गायक कुमार संजीव ने किया ठाकुर जी का गुणगान
लुधियाना (मदनलाल , गुलशन) मधुवन इंक्लेव वाडेवाल रोड में मित्तल परिवार ने करवाई एक शाम कान्हा के नाम विनीत मित्तल मोनिका गरीमा चिराग ने पूजन करवाया प्रदीप मित्तल अनिता पंकुश अदिति संदीपका अरुण गुप्ता ज्योति प्रचंड की अर्चना जिंदल दीपक रेणु मैहर पूनम विपल पल्वी हनीश नताशा प्यूष ने मस्तक झुकाया धार्मिक गायक कुमार संजीव ने ठाकुर जी का गुणगान किया ,,,,, ओ श्याम सलोने,,,,,मुझको राधा रानी के दरबार ले चलो ,,, बृज के नदलाला ,,,,बरसाने में जायेगे राधे राधे गायेंगे,,,, भगतो ने झूम कर हाजरी भरी परिवार ने मिल कर आरती की ओर प्रशाद बांटा