- योगासूत्र होलिस्टिक लिविंग की ओर से आयोजित वूमेन एंटरप्रेन्योरशिप सेशन में वर्धमान ग्रुप के संचित जैन की शिरकत
लुधियाना (विशाल, रिशव )- लुधियाना में साउथ सिटी स्तिथ योगासूत्र होलिस्टिक लिविंग की ओर से एक इवेंट का आयोजन किया गया जोकि खासतौर पर वूमेन एंटरप्रेन्योरशिप पर निर्भर था।सेशन में मुख्य वक्ता के तौर पर सचित जैन जो कि वाईस चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर ऑफ वर्धमान स्पेशल स्टील लिमिटेड खास तौर पर पहुंचे।इस सेशन का आयोजन योगासूत्र होलिस्टिक लिविंग की डायरेक्टर शिवानी बाजवा ने किया। सेशन में विभिन्न क्षेत्रों से महिलाएं पहुंची जोकि टेक्सटाइल, बैंकर्स, लाइफस्टाइल से रही।सेशन में मुख्य वक्ता ने अपने सेशन में मौजूद महिलाओं को कहा कि सफल बिजनेस के लिए जरूरी है कि आप में आत्मविश्वास होना चाहिए। दूसरा विश्व में क्या नए ट्रेंड चल रहे हैं और क्या नई सोच आ रही है, उस पर पूरा फोकस होना चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनौतियां हर क्षेत्र में आती है लेकिन जरूरी यह है कि आप उनका सामना करने में कितने सक्षम है।उन्होंने कहा कि एंटरप्रेन्योरशिप लुधियाना में आगे बढ़ रहा है।उन्होंने खास तौर पर कहा कि हमें अपने बच्चों को जो जरूर पढ़ना चाहिए या उन्हें तरह तरह के बिज़नेस कोर्स करवाने चाहिए।ताकि वो अपने पैरों पर खड़े होकर कुछ कर सके।इसी तरह योगासूत्र होलिस्टिक लिविंग की डायरेक्टर शिवानी बाजवा ने कहा कि यह एक काफी सेशन रहा जिसमें विभिन्न फील्ड से महिलाओं को सफल बिजनेस के बारे में टिप्स दिए गए। वहीं उनका लक्ष्य रहेगा कि हर महीने इस तरह के सेशन का आयोजन करे जिससे नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा मिल सके।