Friday, May 9

लुधियाना सेंट्रल से कांग्रेस उम्मीदवार सुरिंदर कुमार डावर कर रहे घर-घर जाकर चुनाव प्रचार

लुधियाना (संजय मिका,विशाल) -लुधियाना सेंट्रल से सुरिंदर कुमार डावर जी का चुनाव प्रचार चरम पर है वो आए दिन सुबह से लेकर शाम होने तक बैठकों में शामिल हो रहे है। इसके साथ ही क्षेत्र के निवासियों के साथ घर-घर जा कर लोगों को मतदान के लिए अपील कर रहे है। क्षेत्रवासियों में काफी उत्साह व हर्ष का माहौल है और वे हर वार्ड में डावर का गर्मजोशी से स्वागत कर रहे हैं।उन्होंने सोमवार को सुंदर नगर, बाजवा नगर, मिलर गंज, वार्ड नंबर 53, 52, सुभाष नगर, इस्लाम गंज, सर्कुलर रोड में चुनाव प्रचार किया। इस अवसर पर श्री डावर ने लोगों को आश्वासन दिया कि वह लुधियाना सेंट्रल के विकास के लिए हर संभव प्रयास करते रहेंगे और इसके विकास के लिए हर तरह से नई परियोजनाएं शुरू करेंगे।इस मौके पर उनके साथ सतपाल बेरी, मंगा बेरी, रमेश कॉमरेड, दर्शन डावर्स, शैंटी चोपड़ा, अनिल मल्होत्रा, जॉली मित्तल, गुरदीप नीतू, अमरजीत बिट्टू, अरुण कपूर, शाम सुंदर मल्होत्रा, सिमरन लोटा, अमित, मिट्ठू बांसल, विवेक गुप्ता, बोबिकतना , राजू वोहरा, विपन अरोड़ा, पवन, लवीस आदि उपस्थित रहे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com