Friday, May 9

अणुव्रत विश्व भारती ने आरम्भ किया चुनाव शुद्धि अभियान, आपके अमूल्य वोट का अधिकारी कौन ?

लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- अणुव्रत प्रवर्तक आचार्य तुलसी जी की स्वस्थ समाज रचना की आचार संहिता लागू करना एकमात्र मकसद    अणुव्रत प्रवर्तक आचार्य तुलसी जी की तरफ से स्वस्थ समाज रचना की आचार संहिता लागू करने के लिए वर्षो पूर्व आरम्भ किए गए अणुव्रत आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए आचार्य महाश्रमण जी के मार्गदर्शन में विश्व स्तरीय अनुव्रत विश्व भारती ने चुनाव शुद्धि अभियान की आचार संहिता जारी कर पांच राज्यो के मतदाताओ से आग्रह किया कि वह विधानसभा चुनाव में मतदान करते समय प्रत्याशियो का सही चयन कर पंजाब के सही निर्माण में अहम भूमिका निभाएं। उपरोक्त जानकारी अनुव्रत विश्व भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष संचय जैन, उपाध्यक्ष राजेश जैन, संगठन मंत्री संजय जैन ने स्थानीय इकबाल गंज चौंक के समीप स्थित तेरा पंथ भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए दी। चुनाव शुद्धि अभियान की जानकारी देते हुए उन्होने कहा कि मतदान करते समय अपनी मत अर्थात बुद्घि का इस्तेमाल कर मतदान करते समय अपना अमूल्य वोट उस प्रत्याशी को दे जो ईमानदार, चरित्रवान,सेवाभावी, कार्यनिपुण, नशामुक्त, स्वच्छ छवियुक्त, राष्ट्रहितैषी, लोकहितैषी व जाति-सम्प्रदाय से बंधा हुआ न हो।  वहीं मतदान करते समय राष्ट्रहित को सर्वोपरि रख कर किसी प्रकार के भय व लालच में मतदान न करें। मद्य एवम मादक द्रव्यों का प्रतिकार करें। चरित्र व गुणों के आधार पर मतदान का निर्णय करें। जाति व सम्प्रदाय के आधार पर मतदान न करें। अपराधी व व भ्रष्टाचार में लिप्त उम्मीदवार के पक्ष में पक्ष में मतदान न करें। हिंसात्मक प्रवृतियों में लिप्त उम्मीदवार के पक्ष में मतदान न करें। अवैध व जाली मतदान से गुरेज करके अणुव्रत विश्व भारती के चुनाव शुद्धि अभियान में भागीदार बन कर खुद व अपने आस-पास के लोगो को इस अभियान के साथ जोड़ कर सही चयन राष्ट्र का सही निर्माण करने में मदद करके अपना, अपने बच्चों व अपने राष्ट्र का भविष्य संवारने में मदद करके राष्ट्रीय कर्तव्य का निर्वहन करें। राष्ट्र का भाग्य संवरेगा तो आपका व आपके बच्चों का भाग्य खुद-ब-खुद संवर जाएगा। अणुव्रत आंदोलन की जानकारी देते हुए उन्होने कहा कि अणुव्रत विश्व भारती का एक मात्र मकसद अणुव्रत प्रवर्तक आचार्य तुलसी जी की तरफ से स्वस्थ समाज रचना की आचार संहिता लागू करने के अधूरे कार्य को आगे बढ़ाकर स्वस्थ समाज की सिरजना कर राष्ट्र के प्रति कर्तव्य निभाना है। इस अवसर पर पंजाब प्रभारी कुलदीप जैन सुराना, पंजाब उपाध्यक्ष अभय कुमार सिंघी, तेरापंथ सभा के अध्यक्ष चंद्रमोहन जैन, महामंत्री मनोज जैन, कोषाध्यक्ष रामजीवन गर्ग, तेरा पंथ महिला मंडल, तैरा पंथ युवक परिषद व श्राावक श्राविकाएं भी उपस्थित रहे। इस दौरान अनुव्रत विश्व भारती की लुधियाना इकाई का गठन कर राकेश गर्ग  को अध्यक्ष, राज बुच्चा को महामंत्री नियुक्त किया गया।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com