Friday, May 9

व्यापारी भाईयो की मुश्किलों को हल करने के लिए एसोसिएशन हमेशा तत्पर: हरकेश मित्तल

लुधियाना (संजय मिका,विशाल)-लुधियाना कंज्यूमर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन की ओर से एक विशेष मीटिंग का आयोजन प्रधान हरकेश मित्तल की अध्यक्षता में लुधियाना क्लब मे किया गया।मीटिंग में एसोसिएशन की ओर से व्यापारियों को आ रही  दिक्कतों पर विचार विमर्श किया गया। मीटिंग में  जीएसटी,वैट रिफंड,आदि विषयों पर विशेष चर्चा की।प्रधान हरकेश मित्तल ने मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा किआज कल एफएमसीजी  कंपनियां डिस्ट्रीब्यूटर से धक्के शाही कर रही है।इस लिए हमे कंपनियों की  धक्केशाही का जवाब देने के लिए हमे आपसी एकता रखनी होगी।अगर कंपनी किसी डिस्ट्रीब्यूटर को बंद करके किसी नए डिस्ट्रीब्यूटर को काम देती है तो नए डिस्ट्रीब्यूटर को सबसे पहले पुराने डिस्ट्रीब्यूटर से लिखित रूप में एनओसी लेनी होगी।तभी वो मार्किट में काम कर पाएगा।अगर कोई  कंपनी  ऐसे नहीं करेगी तो पूरे पंजाब में उस कंपनी का बॉयकॉट किया जाएगा।वो  कंपनियों की मनमानी नहीं चलने देंगे। पंजाब में अपने प्रत्येक डिस्ट्रीब्यूटर के साथ खड़े हैं। अगर उनको कोई भी परेशानी होती होगी तो भविष्य में भी वे व्यापारी भाइयों के लिए आगे आएंगे।i मीटिंग में  सीए शालिनी गुप्ता,पंछी सेवा सोसायटी के प्रधान  अशोक थापर भी उपस्थित हुए।प्रधान हरकेश मित्तल ने  अपने साथियों  सहित उनको सम्मानित किया। मीटिंग में पंछी सेवा सोसायटी के प्रधान अशोक थापर द्वारा एसोसिएशन की ओर से करोना काल के दौरान की गई समाज सेवा की सराहना की गई। उन्होंने कहा कि सभी एसोसिएशन को इन से प्रेरणा लेते हुए समाज सेवा के लिए आगे आना चाहिए।इस अवसर पर विशु मित्तल, अमित गोयल, राजीव मित्तल, सुमित डालिमा, मुकेश भाटिया, रामकृष्ण चंदना,नीरू मित्तल, विकास मल्होत्रा, अशीष जैन, मनोज तायल, राजिंद्र सिंह डिंपी, रजत जलोटा, आशीष जुनेजा, अनिल चंदना आदि मौजूद रहे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com