Friday, May 9

कटड़ा से लुधियाना पधारे समाज सेवक सोनू ठाकुर (सरपंच) का अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने किया स्वागत

लुधियाना (विशाल,अरुण जैन)- कटड़ा से लुधियाना पधारे समाज सेवक सोनू ठाकुर (सरपंच) का अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा पंजाब ने अध्यक्ष डिंपल राणा की अध्यक्षता में परम्परागत पंजाबी अंदाज में स्वागत किया। डिंपल राणा ने सोनू ठाकुर की तरफ से मानवता की सेवा के प्रयासों की प्रंशसा करते हुए कहा कि मां भगवती की चरणछोह प्राप्त पावन पवित्र कटड़ा भूमि से जुड़े सोनू ठाकुर पर जगत जननी की अपार कृपा बरसती है। सोनू ठाकुर ने दीन दुखियों की सेवा करके जीवन में मिलने वाले आलौकिक आनन्द पर चर्चा करते हुए कहा कि मां की कृपा के बिना सेवा का अवसर नसीब नहीं होता। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की तरफ से पंजाब सहित पूरे देश में सेवा भाव से किए जा रहे कार्य प्रंशसनीय है। इस अवसर पर संदीप बजाज नीटी, विक्की गाबा, संदीप गुप्ता, अनिवाश भाटिया, बावा बेदी. अमनदीप भनोट, समीर शर्मा सहित अन्य भी उपस्थित रहे। 

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com