Wednesday, May 14

पिछले पांच वर्षो से कांग्रेस सरकार ने किसी वादे को पूरा न कर पंजाब की जनता को दिया धोखा: एडवोकेट विक्रम सिंह सिद्धू

लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- पिछले पांच वर्षो  से कांग्रेस सरकार ने अपने राज्य में लोगों से किए गए किसी भी वादे को पूरा नहीं कर पंजाब की जनता को धोखा दिया है। और आम लोगों को लूटने,पीटने, व माफिया राज चलाने के अतिरिक्त केवल छल और कपट की राजनीति की है।अब विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही फिर से सत्ता हासिल करने के लिए  कांग्रेस की ओर से जनता को नए नए सपने दिखाए जा रहे हैं। परंतु जनता अब इन कांग्रेसियों की बातों में आने वाली नहीं उससे पता चल चुका है कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो पंजाब का भविष्य सुधार सकती है। उक्त शब्द विधान सभा पश्चिमी से भाजपा प्रत्याशी एडवोकेट विक्रम सिंह सिद्धू ने शाम नगर, अशोक नगर में डोर टू डोर प्रचार करते हुए कहे। उन्होंने आगे कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गरीब लोगों की भलाई के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं जिससे गरीब और आम व्यक्ति अपना जीवन यापन कर सकें। इस मौके डोर टू डोर प्रचार के दौरान एडवोकेट विक्रम सिंह सिद्धू के साथ भारत नगर मंडल प्रभारी  राकेश जग्गी, अश्विनी मरवाहा, रोमित, विशाल गुलाटी ने भी भाजपा की जन कल्याण नीतियों से लोगो को जागरूक करवाया।वही मयूर बिहार, ऋषि नगर, हैबोवाल में अलग-अलग सभाओं में बोलते हुए एडवोकेट विक्रम सिंह सिद्धू ने कहा कि कांग्रेस के मंत्री भारत भूषण आशु जो कथित रूप से खाद्य घोटाले, नगर सुधार ट्रस्ट , और स्मार्ट सिटी घोटाले में अरबों रुपए के घोटाले किए। जल्द ही  उसके द्वारा किए घोटालों का  पर्दाफाश किया जाएगा।इस अवसर पर राहुल थापर को बीजेपी जिला ट्रेड सेल में शामिल किया गया ।जिला ट्रेड सेल के प्रधान हरकेश मित्तल व एडवोकेट विक्रम सिंह सिद्धू ने राहुल थापर को सिरोपा पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर राहुल थापर ने कहा इस बार पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र से एडवोकेट विक्रम सिंह सिद्धू को भारी मतों से जीता कर सीट भाजपा की झोली में डालेंगे। वार्ड न.80 में एडवोकेट विक्रम विक्रम सिंह सिद्धू द्वारा मंडल प्रधान जतिन शर्मा की अध्यक्षता में  डोर टू डोर भाजपा की नीतियों का प्रचार किया गया।एडवोकेट बिक्रम सिंह सिद्धू ने कहा कि जनता इस बार पंजाब के हितों के प्रति सहानुभूति रखने वालों और देश को आगे ले जाने वाली पार्टी भाजपा को जिताए ताकि  पंजाब का सर्वांगीण विकास हो । इस मौके प्रिंस भंडारी, मनीष शर्मा पुरुषोत्तम एडवोकेट ऋषि मिंटू मनु मंटू आदि उपस्थित हुए।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com