Wednesday, May 14

अकाली दल व कांग्रेस के पूर्व पार्षद अजीत ढिल्लो व सतपाल पुरी सहित सैंकड़ो अकाली-भाजपा व कांग्रेस पदाधिकारी हुए आप में शामिल

  • शिवपुरी रोड पर आयोजित समारोह में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन व आप उम्मीदवार चौधरी बगगा ने किया स्वागत

 लुधियाना (विशाल, राजीव)- अकाली दल के पूर्व पार्षद अजीत ढिल्लो,कांग्रेस के पूर्व पार्षद सतपाल पुरी व सैंकड़ो कांग्रेस,भाजपा व अकाली दल के पदाधिक्कारी व कार्यकर्ता अपनी-अपनी रिवायती पार्टियो को अलविदा कह आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। शिवपुरी रोड पर आयोजित समारोह में विशेष तौर पर पधारे दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन व विधानसभा उतरी से आप उम्मीदवार चौधरी मदन लाल बगगा ने उन्हे सिरोपे भेंट कर पार्टी में शामिल हुए नेताओ का स्वागत किया। पार्टी में शामिल हुए अकाली दल के पूर्व पार्षद अजीत ढिल्लो,कांग्रेस के पूर्व पार्षद सतपाल पुरी ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविन्द्र केजरीवाल व मदन लाल बगगा की प्रेरणा से आप में शामिल होने की घोषणा करते हुए कहा कि आप की नितियों से प्रभावित होकर उन्होने इस बार झाडू का साथ देने का मन बनाया है। दिल्ली के स्वास्थय मंत्री सत्येन्द्र जैन ने विधानसभा उतरी से 6 बार विधायक रहे राकेश पांडे के विभिन्न क्षेत्रों में लगे होर्डिगंस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिस व्यक्ति ने 6 बार विधायक बनने के बाद विकास के रुप में डक्का तोड़ कर दोहरा नहीं किया। वह व्यक्ति सातवी बार विकास करवाने का मौका देने की अपील कर वोट मांग रहा है। उन्होने बार बार मौका मांगने वाले प्रत्याशियो को दरकिनार कर एक बार आप के उम्मीदवार मदन लाल बगगा को वोट देकर विधानसभा में भेजें विकास की तस्वीर खुद-ब-खुद सामने देखने को मिलेगी। मदन लाल बगगा ने विकास के रुप में पिछड़े विधानसभा उतरी की दुर्दशा का वर्णन करते हुए कहा कि मौजदा विधायक तीस वर्षो से समय समय के अधिकारियो के साथ उलझते रहे और पार्षदों को नीचा दिखाने के चक्र में क्षेत्र विकास के रुप में पिछड़ता गया। जिसकी पुष्टि विधायक ने पिछले दिनों पंजाब के मुख्यमंत्री की मौजूदगी में दिए भाषण में खुद ही कर दी की बुड्डे नाले पर बनने वाला पुल विधायक व अधिकारियो की खीचंतान के चलते पिछले तीन साल से रुका हुआ है। पूर्व पार्षदों के अलावा टकसाली कांग्रेसी परिवार से वरिन्द्र गागट, काग्रेस टिकट से चुनाव लड़ चुके लाली धालीवाल,भाजपा नेता गुरमीत सिंह बब्बू,अकाली दल शहरी के महासचिव कुलविन्द्र सिंह मनी, यूथ अकाली दल के उपाध्यक्ष जगजीत सिंह जज,वार्ड -88 के अकाली दल अध्यक्ष दविन्द्र भाटीया,स्त्री अकाली दल वार्ड 88 की अध्यक्ष नजीरा खातुन,वार्ड 85 अध्यक्ष सुमन बाला, यूथ कांग्रेसी नेता सौरव तलवाड़,कांग्रेसी नेता डी.के अरोड़ा, अकाली नेता नरेश सरोया, विभिन्न पार्टीयो से राजू अरोड़ा,चद्र मोहन,शिव कुमार गोयल,शम्मी सहगल,रोमी वर्मा,रिंकू चड्डा,सन्नी कवात्रा,विक्की बावा का आम आदमी पार्टी में शामिल होने पर स्वागत किया ।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com