Friday, May 9

भारतीय संवधिान विश्व का सर्वश्रेष्ठ संविधान : डिंपल राणा

  • महाराणा प्रताप राजपूत सभा ने मनाया गणतंत्रता दिवस

लुधियाना (विशाल, अरुण जैन)- महाराणा प्रताप राजपूत सभा ने स्थानीय ढोलेवाल चौंक स्थित महाराणा प्रताप पार्क में गणतंत्रता दिवस मनाया। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के पंजाब अध्यक्ष डिंपल राणा ने बतौर मुख्यतिथि शामिल होकर ध्वजारोहण कर तिंरगे को सलामी दी। डिंपल राणा ने गणंतत्र दिवस के महत्व पर रोशनी डालते हुए कहा कि आज ही के दिन 73 वर्ष पूर्व स्वंतत्र भारत का अपना संविधान लागू हुआ था। देश के धर्म निरपेक्ष संविधान को विश्व का सर्वश्रेष्ठ संविधान बताते हुए उन्होने कहा कि इसमें हर वर्ग को अपने-अपने धर्म की रिवायतों के अनुसार जीवन व्यतीत करने का मौका मिला है। इससे पूर्व महाराणा प्रताप राजपूत सभा के समूह सदस्यों ने महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा को फूल मालाएं अर्पित कर नमन कर  लड्डू बांटे । इस अवसर पर पार्षद पति इकबाल सिंह सोनू, अध्यक्ष राकेश मिन्हास, रणजीत सिंह राणा, संत सिंह राणा, धर्मवीर सिंह राणा, गौतम पुंजीर, कमल डडवाल, विश्वजीत ठाकुर, राकेश राणा, सोनी राणा, डी एस राणा,अशोक जसरोटिया, संदीप राणा, अमरेन्द्रा गोविंद राव, सतेन्द्र, कपिल कुमार व सुरेश राणा सहित अन्य भी उपस्थित रहे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com