लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- लुधियाना सिद्व पीठ महाबली संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर प्रांगण में गणतंत्र दिवस उल्हास के साथ मनाया गया। गणतंत्र दिवस का आयोजन मंदिर प्रधान अमन जैन की अध्यक्षता में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हेमराज अग्रवाल व् पार्षद राखी अग्रवाल पहुंची।मंदिर के आचार्यों द्वारा विधि विधान मंत्रो उच्चारण के साथ मुख्य अतिथि व् प्रधान द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया व् सलामी दी। इस अवसर पर हेमराज अग्रवाल व् पार्षद राखी अग्रवाल ने कहा कि धर्म और देश भक्ति का जज्बा इस मंदिर प्रांगण में दिखाई पड़ता।उन्होंने कहा कि प्रधान स्व अशोक जैन जी जोकि श्री बालाजी महाराज जी के अनन्य भक्त होने के साथ साथ देश प्रेमी भी थे और उन्होंने ही मंदिर प्रांगण में आजादी दिवस और गणतंत्र दिवस के अवसर पर मंदिर में राष्ट्रीय ध्वज फहराने की शुरुआत की थी जोकि आज भी रस्मों के साथ निभाई जा रही है और बहुत ही हर्ष की बात है कि अब उनके इस महान कार्य को उनके पुत्र एवमं मंदिर प्रधान अमन जैन निष्ठा भावना के साथ निभा रहे है। इस अवसर पर प्रधान अमन जैन ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय पर्व हमारे देश की एकता व् अखंडता का प्रतीक है और वह अपने कर्तव्य को अपने धर्म को निष्ठा भावना के साथ निभाते रहेंगे।सेवक अनुज मदान ने कहा कि मंदिर में हर पर्व को मनाने का आरम्भ प्रेरणा स्तोत्र प्रधान स्व अशोक जैन जी किया था तांकि हर सनातनी व देश प्रेमी में आपसी भाईचारा बड़े अपने धर्म का बोध हो और वह सदैव उनके पदचिन्हों का स्मरण करते रहेंगे।इससे पूर्व मंगलवार को मंदिर में 1021वां हवन यज्ञ नरिंदर नथानी नंदू व् राकेश चड्डा परिवार द्वारा किया गया.संध्या चौंकी में भजन गायक कन्हैया चंचल ने श्री बालाजी दरबार में अपने भजनों द्वारा हाजिरी लगाई। संध्या चौंकी के अवसर पर भक्तों पर मेहन्दीपुर श्री बालाजी के पवित्र छींटे दिए गए व विधिविधान के साथ श्री हनुमान चालीसा पाठ के उपरन्त संध्या चौंकी को विराम दिया गया।इस अवसर पर इस अवसर पर सोमनाथ मड़कन,ऋषि जैन,अरविंद टिल्लू,सौरभ जैन,ज्योति गुप्ता,संजय गुप्ता,मदन लाल मदान,दीपक घई,सुनील कैटर,सन्दीप धमीजा,नरिंदर नंदू,विश्वनाथ सेठी,भारती सोनी,सतीश डंग,निशांत चोपड़ा,बलजीत सिंह पीता,रोहित डंग,अशोक गुप्ता,नवल जैन आदि उपस्थित हुए।Attachments area
Previous Articleभारतीय संवधिान विश्व का सर्वश्रेष्ठ संविधान : डिंपल राणा
Related Posts
-
दीवाने खाटू वाले सेवा समिति और खाटू धाम प्राचीन वैष्णो मंदिर कमेटी की ओर से किया गया 26 वी शाम खाटू वाले के नाम का आयोजन
-
दीवाने खाटू वाले सेवा समिति और खाटू धाम प्राचीन वैष्णो मंदिर कमेटी की ओर से किया गया 26 वी शाम खाटू वाले के नाम का आयोजन
-
श्री शिव शक्ति मंदिर में देवशयनी एकादशी के उपलक्षय में श्री खाटू श्याम बाबा का भव्य संकीर्तन का किया गया आयोजन