
लुधियाना (संजय मिका,विशाल) -लुधियाना में शिव वेलफेयर सोसायटी द्वारा घंटाघर स्तिथ 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सोसाइटी के प्रधान बिट्टू गुम्बर के नेतृत्व में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। सोसाइटी के सदस्यों द्वारा झंडारोहण किया गया।बिट्टू गुम्बर ने कहा कि देश को आज़ाद करवाने के लिए तमाम महान क्रांतिकारीयों ने कुर्बानियां दी है उन्हें भुलाया नही जा सकता।तभी हमारा देश यह गणतंत्र दिवस मना रहा है।उन्होंने कहा कि हमारा राष्ट्रीय पूर्व हमारे देश की एकता व अखंडता का प्रतीक है और वह अपने कर्तव्य को अपने धर्म को निष्ठा भावना के साथ निभाते रहेंगे।इस अवसर पर विनोद बांसल,अमन चौधरी,राजू गुम्बर,रमेश कुमार,मेजर सिंह,तलविंदर सिंह,ललित कुमार खेड़ा,रोहित गुम्बर आदि उपस्थित हुए।