
- भारतीय संविधान धर्म निरपेक्षता की अदभुद मिसाल : रमजीत लाली
लुधियाना (विशाल, रिशव )- डा.बी.आर अंबेदकर यादगार संघर्ष कमेटी ने 73वां गणतंत्रता दिवस जालंधर बाईपास चौंक के समीप स्थित डा.अंबेदकर भवन में मनाया। संघर्ष कमेटी के चेयरमैन रमनजीत लाली ने राष्ट्रीय झंडा लहरा कर राष्ट्रीय गीत की धुनों पर सलामी दी। लाली ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए बाबा साहिब डा.भीमराव अंबेदकर जी की तरफ से लिखित स्वतंत्र भारत के संविधान को समानतावादी, मानवतावादी व व्यव्स्था का प्रतीक बताते हुए कहा कि भारतीय संविधान धर्म निरपेक्षता की अदभुद मिसाल है। बाबा साहिब के सपनों के आधुनिक भारत के निर्माण पर चर्चा करते हुए उन्होने कहा कि हमें ऐसे भारत का निर्माण करना होगा जिसकी कल्पना बाबा साहिब ने भारतीय संविधान में की थी। इस अवसर पर सरपंच सुरिन्द्र कुमार कासाबाद, महिन्द्रपाल , डा.रविन्द्र सरोए, हरजिन्द्र काराबारा, जगसीर संधू,डा.आशीष सौंधी, राजिन्द्र कुमार, रितेश बिट्टा, बब्बा जस्सीयां, हरभजन लाल, सुखदेव गंगड़, जगजीत काकोवाल, कपिल अरोड़ा सहित भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही।