
लुधियाना (रिशव )- हर साल की तरह इस साल भी 73 वां गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन इंडियन नेशनल कांग्रेस इंटक यूथ के नेशनल सेक्टरी कपिल किशोर गुप्ता द्वारा चौड़ा बाजार स्थित घास मंडी चौक में किया गया ! इस मौके झंडा लहराने की रस्म कपिल किशोर गुप्ता द्वारा अदा की गई ! यह समारोह करोना गाइड लाइन के अनुसार ही मनाया गया ! इस अवसर पर महान स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय वासुदेव गुप्ता के पुत्र अशोक कुमार गुप्ता द्वारा वर्चुअल वीडियो द्वारा सभी महानगर निवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी ! इस मौके गणतंत्र दिवस पर लड्डू भी बांटे गए ! इस अवसर पर गौरव बांसल , ललित धवन , नमन अरोड़ा , राम कुमार , मुनीश गुप्ता , सुमित बांसल , दलिप ग्रोवर , हनी खन्ना , रिक्की कुमार , नीरज धवन , रोहित बांसल , भूषण कुमार , सुमित कुमार , शाम चोपड़ा , दिनेश अग्रवाल आदि उपस्थित थे |