Friday, May 9

स्प्रिंग डेलियन ने गणतंत्र दिवस के प्रति अपने जोश को ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से मनाया

लुधियाना (विशाल, रिशव ) – स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने ऑन लाइन कक्षाओं के माध्यम से गणतंत्र दिवस को बहुत ही मनोहारी ढंग से मनाया तथा देश के प्रति संविधान के प्रति अपना सम्मान व के आस्था प्रकट की। इस उपलक्ष्य में किंडर गार्टन के छोटे छोटे बच्चों ने देश भक्तों का रूप धारण कर अपने आपको फैंसी ड्रेस में प्रस्तुत किया और मनोहारी वीडियो स्कूल में में भेजी। पहली कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक के बच्चों ने देश भक्ति के गीत गाए और जोशीले नारे लिखकर वीडियो के माध्यम से भेजे। बच्चों ने ऑनलाइन देश भक्ति के गीत गाकर देश भक्ति की भावना को प्रकट किया । प्राथमिक कक्षाओं में प्रश्न मंच के द्वारा तथा आत्मनिर्भर भारत विषय पर ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को ई. सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया । कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के बच्चों ने नारा लेखन और पोस्टर बनाकर अनेक प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लिया और देश भक्ति के रंगों से स्लोगन और पोस्टर को रंग दिया। स्कूल के अध्यापक और अध्यापिकाओं ने ऑनलाइन क्लास के माध्यम से विद्यार्थियों को छब्बीस जनवरी के महत्व से परिचित करवाया |इस अवसर पर इस स्कूल की कार्यकारिणी समिति की चेयरपर्सन श्रीमती अविनाश कौर वालिया जी ने सभी बच्चों को उनके अभिभावकों को और अध्यापकों को गणतंत्र दिवस की बहुत बहुत बधाई देते हुए यह संदेश दिया कि भारत और भारत की सेवा करना हर एक भारतीय नागरिक का कर्तव्य है । संविधान और संविधान के नियमों का पालन करना भी हर एक भारतवासी का कर्तव्य है, जिसका पालन पूर्ण निष्ठा से करना होगा। इसी अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर श्री मंदीप सिंह वालिया, श्रीमती कमलप्रीत कौर स्कूल के प्रिंसिपल श्री अनिल कुमार शर्मा जी ने सभी बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किए गए विविध कार्यक्रमों और उनके द्वारा भेजे गए वीडियो की प्रशंसा की तथा अपने संदेश में कहा कि अपने देश के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करना ही गणतंत्र दिवस को सही अर्थों में मनाना है ।Attachments area

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com