लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- लुधियाना के आर्टिस्ट मेकर्स स्टूडियो सुंदर नगर में सक्षम चावला की अध्यक्षता में एक मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें हल्का सेंट्रल कांग्रेस के उम्मीदवार सुरेंद्र कुमार डावर विशेष तौर पर उपस्थित हुए ।सक्षम चावला ने उनका बुके देकर स्वागत किया।डावर ने यूथ को मैसेज देते हुए कहा कि आने वाले विधानसभा चुनावों में यूथ का अहम रोल है। विधायक सुरेंद्र डावर ने कहा कि कांग्रेस का एक ही नारा है इलाके में विकास ही विकास। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने पंजाब में नशा मुक्त करने का बीड़ा उठाया है जो कि आगे भी जीतकर पंजाब को नशा मुक्त करेगी।उन्होंने सभी को अपील की कि वह कांग्रेस पार्टी को जीत दिलाकर फिर से सेवा का मौका दें। इस अवसर पर ब्लॉक प्रधान विपन अरोड़ा,पार्षद काला नवकार,बॉबी चोपड़ा, गोल्डी मेहता एनएसयूआई के ब्लाक 1 प्रधान के केशव मेहता ,जितेंद्र सलूजा ,डिंपल चावला, हनी जैन ,इशांत कपूर,परनीत सिंह तलवाड़, उमेश गुप्ता,माधव मेहता,हिमांशी जैन,ऐश बिंदर आदि उपस्थित थे।
Previous Articleਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਪ੍ਰਸ਼ਾਸ਼ਨ ਵੱਲੋਂ ਅੱਜ ਰਾਸ਼ਟਰੀ ਵੋਟਰ ਦਿਵਸ ਮਨਾਇਆ ਗਿਆ