Thursday, March 13

लुधियाना लक्ष्मी नारयाण मंदिर में आप उम्मीदवार बग्गा की जीत के लिए स्थानीय लोगो ने की प्रार्थना

लुधियाना (विशाल, रिशव )- विधानसभा उतरी से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार चौधरी मदन लाल बग्गा ने डोर-टू-डोर प्रचार के दौरान छावनी मोहल्ला स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में नतमस्तक होकर आर्शीवाद लिया। मंदिर के पुजारी पंिडत दीपक जी ने बग्गा को सिरोपा व प्रसाद भेंट किया। इस दौरान उपस्थित महिला शक्ति व पुरुषों ने बग्गा को खुला सर्मथन देकर उनके पक्ष में मतदान करने का भरोसा दिलाया। बग्गा ने धर्म को राजनिति की प्रथम सीढ़ी बताते हुए कहा कि धर्म के प्रति परिपक्वता के बिना राजनिति अधूरी है। धर्म पर चलने वाला व्यक्ति ही राज्य धर्म निभाने के प्रति सजग रहता है। छावनी मोहल्ला से अपने राजनितिक जीवन की हुई शुरुआत करने की जानकारी देते हुए उन्होने कहा कि यहां के लोगो से मिलने वाला आर्शीवाद ही उनके सफल राजनितिक जीवन की अनमोल पूंजी है। इस दौरान उन्होने विभिन्न गली मोहल्लों में आम आदमी पार्टी की नितियों की विस्तारपूर्वक जानकारी स्थानीय लोगो को दी।      

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com