Thursday, March 13

लुधियाना के लालूमल स्ट्रीट मार्किट एसोसिएशन की ओर से कोरोना वैक्सीनशन कैम्प में हल्का बीजेपी उम्वेदवार गुरुदेव शर्मा देबी ने की शिरकत

लुधियाना (विशाल, रिशव )- लुधियाना के लालूमल स्ट्रीट मार्किट एसोसिएशन की ओर से कोरोना वैक्सीनशन कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें 500 के करीब वैक्सीनशन लगाई गई।विशेष रूप से बीजेपी हल्का सेंट्रल के उम्मीदवार गुरुदेव शर्मा देबी खास तौर पर पहुंचे।उनके द्वारा विशेष तौर पर मीटिंग भी की गई।जिसमे लालूमल स्ट्रीट मार्किट एसोसिएशन के सदस्यों ने इस बार देबी को जितने का पूरा समर्थन दिया।देबी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लालूमल स्ट्रीट द्वारा समय समय पर इस तरह के कैम्प ओर धार्मिक आयोजन करवाए जाते है।देबी ने कहा कि लुधियाना के सेंट्रल हल्के में पिछले पांच सालों से कोई विकास नहीं हुआ।हर एरिया का बुरा हाल है लोग परेशान है लोग इस टाइम कांग्रेस सरकार को कोस रहे है और इस बार वो बीजेपी की सरकार लाना चाहते है और हल्का सेंट्रल से गुरुदेव शर्मा देबी को विधायक बनाना चाहते है।इस अवसर पर संजीव गर्ग,दमन गुप्ता, सुनील गोयल,आशीष ग्रोवर,नरेश,राजेश गुप्ता,सुभाष डावर, टंडन,हर्ष शर्मा,राहुल थापर,अनिल थापर,अमित मित्तल आदि उपस्थित हुए।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com