
- पटियाला काली माता मंदिर में हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण
लुधियाना (विशाल, अरुण जैन)- श्रीहिन्दू तख्त के प्रमुख प्रदेश प्रचारक वरुण मेहता ने पटियाला के प्रसिद्द प्राचीन काली माता मंदिर में हुई बेअदबी की घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि इसे एक साज़िश के तहत अंजाम दिया गया.वरुण मेहता ने कहा चुकी पँजाब में चुनावी समय चल रहा है कई विदेशी ताकते पँजाब का माहौल खराब करने के लिए सक्रिय है व हमारे पँजाब में रहने वाली कुछ काली भेड़ो के द्वारा साजिशन हिन्दू समाज को निशाना बनाने की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है पटियाला काली माता मंदिर में हुई घटना की फुटेज से साफ पता चलता है कि उक्त आरोपी द्वारा सोची समझी साज़िश के तहत पहले रेकी करते हुए एक महिला भक्त के साथ दुर्व्यवहार किया गया उसके बाद माता के पावन स्वरूप की बेअदबी की घटना को अंजाम दिया गया.मेहता ने कहा कि कुछ देश विरोधी ताकते व कुछ राजनीतिक दल विशेषकर पँजाब के माहौल को बिगाड़ने के लिए प्रयासरत है चुकी पँजाब के चुनावों को प्रभावित किया जा सके.मेहता ने गत दिनों पूर्व डीजीपी मोहम्द मुस्तफा द्वारा भी हिन्दू समाज को ललकारने की घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि पँजाब में ऐसे लोगो के लिए कोई जगह नही जोह जातीय हिंसा भड़काने की साज़िशें रचे और दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि एक अहम पद से सेवनिर्वत होने के बावजूद मुस्तफा घटिया मानसिकता से ग्रसित है ऐसे लोगो का सामाजिक बहिष्कार करना चाहिए.मेहता ने पँजाब के मुख्यमंत्री व डीजीपी से पँजाब में हिन्दू समाज के विरुद्ध हो रही ऐसी साजिशों को गम्भीरता से लेने की मांग करते हुए पटियाला बेअदबी के दोषी तथा मुस्तफा की उच्चस्तरीय जांच करवाने की मांग की ताकि पता चल सके यह लोग किसकी कठपुतली बनकर धार्मिक उन्माद फैलाने के मिशन पर काम कर रहे है.मेहता ने कहा कि श्रीहिन्दू तख्त इस मामले को लेकर ठोस रणनीति बना रहा है