- डाबर बोले, विरोधी उम्मीवार जमानत बचाने व दूसरे,तीसरे व चौथे नंबर की लड़ रहे लड़ाई
लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- विधानसभा सैंट्रल से कांग्रेस उम्मीदवार व विधायक सुरिन्द्र डाबर ने कजंक पूजन कर स्थानीय हरगोबिंद नगर मार्ग पर चुनावी कार्यलय का उदघाटन सैंकड़ो सर्मथकों की मौजूदगी में किया। इससे पूर्व डाबर ने विधिवत पूजन कर परम पिता परमात्मा के समक्ष अपने उज्जवल राजनितिक भविष्य की कामना की प्रार्थना की। विधायक डाबर ने अपने पांच वर्ष के कार्यकाल में करवाए विकास सहित अन्य उपलब्धियों का व्याख्यान करते हुए कहा कि विकास ही कांग्रेस सरकार व उनका (डाबर) का मुख्य मकसद है। कांग्रेस पार्टी के सता की तरफ बढ़ते कदमों का हवाला देते हुए उन्होने कहा कि चारों तरफ कांग्रेस के फिर से सतासीन होने की चर्चा देखने व सुनने को मिल रही है। विधानसभा सैंट्रल में किस पार्टी से मुकाबले के स्वाल पर डाबर ने कहा कि इस बार एक तरफा मुकाबले में कांग्रेस का हाथ सबसे ऊपर रहेगा। विरोधी उम्मीदवार तो जमानत बचाने की होड़ में दूसरे-तीसरे व चौथे नंबर की लड़ाई लड़ रहे हैं। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष अश्वनी शर्मा,सीनियर डिप्टी मेयर शाम सुन्दर मल्हौत्रा. जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष डा.पवन मेहता, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष विपन अरोड़ा व गुरमुख मिट्ठू, पार्षद अनिल पारती, पार्षद पिंकी बांसल,पार्षद गुरदीप सिंह नीटू, पार्षद राजा घायल,पार्षद काला नवकार, पार्षद पति इकबाल सोनू, विक्की डाबर, पंजाब लार्ज इंडस्ट्रीयल डैवेल्पमैंट बोर्ड के वाइस चेयरमैन रमेश जोशी, अलमुद्दीन सैफी, अवी वर्मा, सन्नी चौधरी, हैप्पी लाली, पूर्व पार्षद चंचल सिंह व जसबीर सिंह चड्डा, अविनाश डाबर, मानिक डाबर, नीलम डाबर, अनु जोशी, अल्का मल्हौत्रा, कमलेश गुप्ता, पिंकी अरोड़ा, सोनिया कक्कड़, संतोष जोए, किरणजीत कौर, राखी, महक, सुनीता डाबर, गरिमा, नीलू अरोड़ा, चारु, राज रानी, रविन्द्र कौर चड्डा, राजीव सरवटे, विनय वर्मा,अरुण शर्मा, गुलशन नागपाल, राजेश तांगड़ी, प्रिंस हीर, दीपक बजाज, शम्मी लहर, अमित टंडन, चंद्र हंस, राजू ओबराय, घनश्याम दास, रिंकू कपूर, लक्की कपूर, ईश मक्कड़, मिककी तलवाड़, विनय बुद्धिराजा, मदन मल्हौत्रा, पिंकी कपूर, रिंकू मल्हौत्रा, राज कुमार, सुरेश भगत, जतिन्द्र सलूजा, संजय शर्मा, दलीप थापर सहित अन्य भी उपस्थित थे । Attachments area