Friday, May 9

शिवसेना बाला साहेब ठाकरे ने आगामी पंजाब चुनावो के लिए पहली सूची में लुधियाना से तीन उम्मीदवारो के नाम घोषित

  • मनोज कुमार टिंकू लुधियाना ईस्ट से,बॉबी मित्तल लुधियाना नार्थ से और दीपक अरोड़ा लुधियाना सेंट्रल से

लुधियाना (संजय मिका,विशाल)-शिवसेना बाला साहेब ठाकरे द्वारा हिन्दू हृदय सम्राट शिव सेना के संस्थापक मननीय बाला साहेब ठाकरे जी की जन्म जयंती पर शिवसेना राज्य प्रमुख योगराज शर्मा जी के नेतृत्व में पंजाब विधानसभा चुनावों उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है।उपरोक्त जानकारी देते हुए पार्टी के पंजाब प्रदेश प्रवक्ता चन्द्रकान्त चड्ढा ने बताया कि शिव सेना के पंजाब चुनाव प्रभारी संजीव भास्कर जी व् सीनियर उप प्रमुख रजिंदर बिल्ला जी द्वारा पार्टी के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है व आगामी दिनों में बाकी उम्मीदवारों की लिस्टें जारी की जाएगी।चन्द्रकान्त चड्डा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि लुधियाना से तीन उम्मीदवारो के नाम घोषित मनोज कुमार टिंकू लुधियाना ईस्ट से,बॉबी मित्तल लुधियाना नार्थ से और दीपक अरोड़ा लुधियाना सेंट्रल से।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com