Friday, May 9

राजनीति को धंधा समझाने वाले नेता हो रहे ‘आप’ में शामिल :जगजीत सिंह अरोड़ा

लुधियाना (विशाल,राजीव)-राजनीति को धंधा समझने वाले लोग और नेता आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे है। पर लोगो इन नेताओं को मुहं नही लगाएंगें। उक्त विचार शिरोमणि अकाली दल बादल के शहरी जिला महासचिव और मीडिया इंचार्ज जगजीत सिंह अरोडा की ओर से व्यक्त किये गए। उन्होने कहा कि आज राज्य में अकाली दल और बसपा की लहर चल रही है और यह गठजोड विधानसभा चुनाव में बहुमत हासिल कर सरकार बनाएगा। उन्होने बताया कि आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे नेता और वर्कर लोगों की ओर से नकारे गए है। जो पार्टी विधानसभा चुनाव में अपने तौर पर प्रत्याशी इक्टठे नही कर सकी। वह जीत कैसे हालिस करेगी। उन्होंने कहा कि इन मौका प्रस्त लोगों की राज्य के लोगों का राज्य के लोग कभी भी समर्थन नही करेंगें। उन्होने कहा जितना विकास अकाली दल बादल की सरकार के समय में पंजाब में हुआ है। वह विकास कांग्रेस पार्टी के शासन में नही हुआ।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com