Friday, May 9

पंजाब में आप सरकार बनने पर इंडस्ट्री को मिलेगा व्यापार फ्रैंडली माहौल व बीमार सरकारी अस्पताल का होगा इलाज : सत्येन्द्र जैन

  • दिल्ली के इंडस्ट्री व हैल्थ विभाग के मंत्री सत्येन्द्र जैन ने विधानसभा उतरी में हौजरी, इंडस्ट्री व व्यापारिक संगठनो के प्रतिनिधियो से मुलाकात
  • ड्रीम लेन में डोर-टू-डोर प्रचार कर मांगे बग्गा के लिए मांगे वोट

  लुधियाना (विशाल, रिशव )-  दिल्ली के इंडस्ट्री व हैल्थ विभाग के मंत्री सत्येन्द्र जैन ने विधानसभा उतरी से संबधित दो दर्जन से ज्यादा हौजरी,इंडस्ट्री व व्यापारिक संगठनो के साथ मुलाकात कर राज्य में आप की सरकार बनने पर व्यापार फ्रैंडली माहौल उपलब्ध करवाने व लुधियाना की चारों दिशाओं में सरकारी अस्पतालों का निर्माण कर पहले से ही चल रहे एक मात्र बीमार सरकारी अस्पताल का इलाज प्राथमिकता के आधार पर करने का आश्वासन स्थानीय लोगो को दिया। इस अवसर पर विधानसभा उतरी से आप के उम्मीदवार चौधरी मदन लाल बग्गा व महानगर की विभिन्न व्यापारिक व इंडस्ट्री से संबधित एसोसिएशनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। इस दौरान सत्येन्द्र जैन ने गैट-टू गैट बातचीत कर व्यापारिक वर्ग की तरफ से भ्रष्ट सिस्टम के सुधार के लिए दिए सुझावों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आप की सरकार बनने पर व्यापार फ्रैंडली माहौल उपलब्ध करवाने के लिए भ्रष्टाचार के रुप में फैलते जा रहे बेलगाम वायरस को ईमानदारी की डोज से काबू किया जाएगा। दूसरी तरफ उन्होने हैबोवाल के ड्रीम लेन क्षेत्र में डोर-टू-डोर प्रचार के दौरान स्थानीय लोगो की तरफ से मंहगे इलाज की तरफ ध्यान दिलाने पर दिल्ली के स्वास्थय मंत्री ने कहा कि आप हमें वोट दो आम आदमी पार्टी आपको सस्ता ही नहीं बल्कि मुफ्त इलाज देंने के प्रयत्न करेंगे। रंजाब की औद्योगिक राजधानी के तौर पर विख्यात लुधियाना के एकमात्र बीमार सरकारी अस्पताल का इलाज प्राथमिकता के साथ करेंगे। वहीं लुधियाना की चारों दिशाओं में चार नए अस्पतालों के साथ साथ ब्लाक व वार्ड स्तर पर मोहल्ला क्लीनकों का भी प्रबंध करेंगे। विधानसभा उतरी से आप के उम्मीदवार चौधरी मदन लाल बग्गा ने सत्येन्द्र जैन की बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि आप नेतृत्व का मकसद सता सुख हासिल करना नहीं बल्कि आम लोगो को सता सुख का अहसास करवा कर भ्रष्ट सिस्टम में सुधार करवाना है। 

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com