Thursday, March 13

स्थानीय निकाय विभाग ने डिप्टी कमिश्नर व निगम कमिश्नर को लिखा पत्र, कहा शहीद सुखदेव जन्म स्थली को सीधा रास्ता देने के लिए जल्द एक्वायर करें 40 गज जमीन

लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- पंजाब सरकार के स्थानीय निकाय विभाग ने लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर व नगर निगम कमिश्नर को पत्र लिख कर शहीद सुखदेव थापर की स्थानीय नौघरा स्थित जन्म स्थली को चौड़ा बाजार से सीधा रास्ता देने के लिए 40 वर्ग गज भूमि जल्दी एक्वायर करने में अब तक हुई कारवाई की रिपोर्ट तलब की। उपरोक्त जानकारी शहीद सुखदेव थापर मैमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक थापर ने विभाग की तरफ से जारी पत्र की प्रति दिखाते हुए दी। शहीद सुखदेव के वंशज अशोक थापर ने स्वतंत्रता संग्राम में हंसते हुए फांसी का फंदा चूमने वाले शहीद सुखदेव थापर की जन्म स्थली को सीधा रास्ता दिलवाने के लिए आरम्भ किए गए लंबे संघर्ष से अवगत करवाते हुए कहा कि संघर्ष के दौरान शहीद सुखदेव थापर मैमोरियल ट्रस्ट ने जिला प्रशासन, राज्य सरकार से लेकर केंद्र सरकार के अनेक बार द्वार खटखटाए। मगर हर बार कागजी कारवाई का हवाला देकर जन्म स्थली को सीधा रास्ता देने में देरी होती रही। इस दौरान पंजाब में कई सरकारें व मुख्यमंत्री बदले मगर शहीद की चरणछोह प्राप्त भूमि को सीधी रास्ता नहीं मिला। ट्रस्ट की तरफ बार बार स्थानीय निकाय विभाग का दरवाजा खटखटाने पर अब विभाग ने अब डिप्टी कमिश्नर लुधियाना व नगर निगम कमिश्नर को लिखे पत्र में नगर निगम की तरफ से 31-12-2019 को पारित प्रस्ताव संख्या 168 का हवाला देकर जल्दी से जल्दी 40 वर्ग गज भूमि एक्वायर कर शहीद की जन्म स्थली को सीधा रास्ता उपलब्ध करवाने का मार्ग प्रशस्त करने के लिए दिशा-निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर पण्डित बलबीर सेन मिसर , राजिन्द्र कुमार , हरीश ग्रोवर , विपन थापर , बिट्टा राजसन , अमित थापर उपस्थित रहे !

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com