Thursday, March 13

मां की चौकी में भजनों पर झूमे भक्त

लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- तेरी जोत जगे, साडी किस्मत जगे.., रंग बरसे आदि भजनों पर भक्तों ने झूमकर हाजिरी लगाई। ऐसा नजारा रहा कृष परिवार की ओर से सिविल लाइंस स्थित, आश रानी की अध्यक्षता में कराई मां की चौकी में। सर्वप्रथम निशू, कर्ण खन्ना परिवार ने पूजन करवाया। इस दौरान ज्योतिषाचार्य सोनिया मौदगिल, राशि अग्रवाल, बिदिया मदान, रिचा जग्गी, कंचन जैरथ, दीपिका भल्ला ने चुनरी की रस्म अदा की। इस दौरान धार्मिक गायक कुमार संजीव ने शुक्र गुजारा तेरा, रंग बरसे आदि भेंटों पर भक्तों ने झूमकर आनंद लिया। महंत विपन शर्मा ने मां की आरती कर सभा को विश्राम दिया।इस अवसर पर ज्योति नारंग, सलोनी रामपाल, शीतल घई, हनी बजाज, सोनिया छाबड़ा, रजनी अरोड़ा, दीपिका कोहली, एकता जस्सी, जसलीन, रीमा अरोड़ा, रोमा ढांडा, रीत सपरा, मोना साहनी, ऋतु, दिव्या चोपडा, मास्टर बंटी, भाविक जग्गी आदि शामिल थे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com