Friday, March 14

तख्त श्री पटना साहिब के दर्शनों के लिए विशेष रेल यात्रा को भाजपा नेताओं ने झंडी देकर किया रवाना

लुधियाना 21 जनवरी (अरुण जैन, गुलशन ) लुधियाना से तख्त श्री पटना साहिब के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की विशेष रेल यात्रा आज पंजाब भाजपा के कार्यकारणी सदस्य श्री राकेश कपूर जी व पंजाब भाजपा व्यापार प्रकोष्ट के प्रधान श्री दिनेश सरपाल जी,भाजपा नेता गोल्डी सभरवाल ने झंडी देकर रवाना की , इस अवसर पर श्री राकेश कपूर जी,श्री दिनेश सरपाल जी,गोल्डी सभरवाल,बिन्नी सभरवाल को गुरु की लाडली फ़ौज सेवा सोसाइटी के मुख्य सेवादार रजिंदर सिंह राजा जी,परमजीत सिंह बबू जी,गुरविंदर सिंह जी,जीवन सिंह जी,हरसिमरत सिंह कोहली जी,बन्नी ओबरॉय जी,आदि ने सिरोपा व स्मृति चिन्ह देकर सन्मानित किया भाजपा नेताओं ने बताया यह विशेष रेल यात्रा 27 तारिख को अलग अलग गुरुधामों के दर्शन करके वापिस आएगी राकेश कपूर, दिनेश सरपाल व सभरवाल ने बताया कि गुरु की लाडली फ़ौज सेवा सोसाइटी हर हफ्ते राज्य के अलग अलग गुरुद्वारो के संगत को बसों द्वारा दर्शन करवाती हैं

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com