Thursday, March 13

मोजूदा पार्षद और दो पूर्व पार्षद सहित सेंकड़ों हल्का सेंट्रल के निवासी भगवंत मान की अगुवाई मे हुए आम आदमी पार्टी में शामिल

  • आने वाले दिनों में बड़ी संख्या में लोग
  • आप पार्टी में होगे शामिल : अशोक पराशर पप्पी

लुधियाना (संजय मिंका)आज हल्का सेंट्रल से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार श्री अशोक पराशर पप्पी को उस समय बल मिला जब कांग्रेस के मौजूदा पार्षद राकेश पराशर और दो पूर्व पार्षद अजय नय्यर टैकी,और सतनाम आहूजा, पूर्व पार्षद अशोक बग्गा के बेटे अमन बग्गा, महिंदर सैनी,मुकेश वर्मा, राजेश लक्की सहित सेंकड़ों कांग्रेसी वर्कर भगवंत मान और अशोक पराशर की उपस्थित मे आम आदमी पार्टी में शामिल हुए उनके साथ अमनीष पराशर, अभिषेक मल्होत्रा, बबु वालिया, राकेश ननचाहल, मनजीदर चौहान, हरजीत सिंह , रमेश शर्मा, कुलदीप सिंह आदि
शामिल हुए

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com