Friday, May 9

भारतीय आर्थिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व्यापारी नेता तरुण जैन बावा के लुधियाना वेस्ट से चुनाव लड़ने की घोषणा होते ही व्यापारिओं ने दिया भारी समर्थन

लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- भारतीय आर्थिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व्यापारी नेता तरुण जैन बावा के लुधियाना वेस्ट से चुनाव लड़ने की घोषणा होते ही व्यापारिओं में आशा की किरण के साथ साथ जोश भर गया तथा सभी व्यापारिओं ने मीटिंग कर भारी बहुमत से तरुण जैन बावा को लुधियाना वेस्ट से जीता कर विधानसभा भेजने का संकल्प लिया। जिस से सभी राजनितिक पार्टियों के होश उड़ गए तथा राजनीतिक पार्टियों के माथे पर चिंता की लेहर दौड़ गई।तरुण जैन बावा व्यापारिओं में एक प्रतिष्ठित व सम्मानित नाम है। राजनितिक पार्टिया  का यह सोचना है कि सारे व्यापारिओं ने यदि एक होकर तरुण जैन बावा को वोट दिया तोह बाकियों की  जमानते बचाना भी मुश्किल होगा।यही नहीं यदि पूरे पंजाब में व्यापारी, किसान मज़दूर एक होकर मतदान करते हैं तो पंजाब में संयुक्त समाज मोर्चा की सरकार बनने से कोई नही रोक पाएगा।आम आदमी पार्टी एवं भारतीय जनता पार्टी के भी उद्योगपति  समर्थक जो पिछले कई सालो से अपनी अपनी पार्टियों की सेवा में लगे रहे वह भी वर्तमान की स्थिति को देखते हुए उन्होंने भी तरुण जैन बावा संयुक्त समाज मोर्चा के लुधियाना वेस्ट के उमीदवार से जुड़ने के लिए अपना आश्वासन दिया।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com