Wednesday, August 27

भाजयुमो को मिली विधानसभा हल्का पूर्वी में बड़ी मजबूती

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पँजाब हितैषी नीतियों से प्रभावित होकर पँजाब के युवा कर रहे भाजपा की ओर रुख :- कुशाग्र कश्यप

लुधियाना (विशाल, मदनलाल गुगलानी)- लुधियाना भारतीय जनता युवा मोर्चा को विधानसभा हल्का पूर्वी में उस समय बड़ी मज़बूती मिली जब विभिन्न पार्टियों को छोड़ कई कार्यकर्ता भाजयुमो में शामिल हुए। इसकी जानकारी घँटा घर चौक स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक में भाजयुमो जिलाध्यक्ष कुशाग्र कश्यप ने दी , जिसमे भाजपा जिला महामंत्री कांतेन्दु शर्मा विशेष तौर से शामिल हुए। कुशाग्र कश्यप ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पँजाब हितैषी नीतियों से प्रभावित होकर अन्य पार्टी के युवा कार्यकर्ता आज भाजपा में शामिल हुए है । उन्होंने कहा कि पँजाब की जनता को अब यह सच्चाई पता चल गई है कि सभी राजनीतिक पार्टियां केवल चुनावों के  वक्त ही जनता को लुभावने वादे करती है पर सत्ता में आने के बाद  जनता को कोई नही पूछता , केवल भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो कि जो वादे करती है उसे पूरा भी करती है । कुशाग्र कश्यप ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावों के वक्त जो वादे किए थे वो सारे पूरे किए है और जो वादे नही भी करे थे वो भी पूरे करे है जिससे प्रभावित होकर भारी संख्या में अन्य पार्टियों के कार्यकर्ता अपनी पार्टीयां छोड़ कर भाजपा में शामिल हो रहे है।  इस दौरान हल्का पूर्वी से संबित , सुबेघ सिंह , अभी अविनाश , नवीन कुमार , शिव पस्सी , गौरव , चिराग बांसल ,सौरभ  ,हनी अग्निहोत्री , रोहित सिंह राजपूत , करण ठाकुर , साहिल व कमल आदि भाजयुमो में शामिल हुए व भाजयुमो जिलाध्यक्ष कुशाग्र कश्यप ने सभी नवनियुक्त कार्यकर्ताओं को पार्टी के लिए दिन रात एक करने व पँजाब में बहुमत में भाजपा की सरकार बनाने के लिए सभी सीटों पर  भाजपा प्रत्याशियों को जिताने की शपथ दिलाई।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com