Friday, May 9

आप वालंटियरो और बग्गा ने हर घर का दरवाजा खटखटा किया चुनाव प्रचार

लुधियाना (विशाल, राजीव)- लुधियाना विधानसभा उतरी से आप उम्मीदवार चौधरी मदन लाल बग्गा के सर्मथन में आप वालंटियरो ने चुनाव प्रचार किया वहीं दूसरी तरफ डोर-टू-डोर चुनाव प्रचार पर निकले बग्गा सहित उनके पारिवारिक सदस्यों का स्थानीय लोगो ने स्वागत कर उनके पक्ष में मतदान करने का भरोसा दिलाया। बग्गा ने चुनावी रणभूमि में आप के पक्ष में चल रही राजनितिक लहर का जिक्र करते हुए कहा कि इस बार बहुपक्षीय मुकाबले में इस क्षेत्र की जनता ने झाड़ू का साथ देने का मन बना लिया है। पिछले 30 वर्षो में विकास की धीमी रफ्तार पर चर्चा करते हुए उन्होने कहा की पंजाब में आप के सतासीन होने पर विकास की रफ्तार इतनी तेज होगी कि लोग पिछले 30 वर्षो से एक ही पार्टी से संबधित विधायक पद पर काबिज रहे विधायक का नाम तक भूल जाएंगे। विभिन्न क्षेत्रों में चुनाव अभियान के दौरान मिल रहे जनसर्मथन व आप की नितियो की हो रही सराहना पर आप नेता ने कहा कि आप के पक्ष में चल रही राजनितिक हवा अब पंजाब विधानसभा परिसर व पंजाब सचिवालय में ही जाकर सांस लेगी।Attachments area

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com