- पंजाब में भाजपा ही विकास कर सकती है गोशा, देबी
लुधियाना, (संजय मिका, अरुण जैन)- गुरदीप सिंह गोशा का आज गुरदेव शर्मा देबी प्रभारी हलका सेंट्रल ने अभिनंदन किया। देवी शर्मा बोलते हुए कहा कि पंजाब में भाजपा ही विकास कर सकती है भाजपा में गोशा का आना पंजाब में मजबूत होना है गोशा ने हमेशा लोगो की सेवा की है और कहा कि भविष्य में जहां भाजपा मजबूत होगी, वहां लोगों में काफी जागरूकता आ चुकी है लोग अब पंजाब में विकास देखना चाहते हैं इसलिए लोग अब भाजपा में शामिल हो रहे हैं पंजाब में नशा एक बड़ी समस्या है रोजगार की एक बड़ी समस्या है बड़ी संख्या में युवा बेरोजगार हैं यह पंजाब की प्रमुख समस्याओं में से एक है। आज गोशा ने कहा कि आज बड़ी संख्या में लोग भाजपा परिवार में शामिल हो रहे हैं गोशा ने ई डी के छापे पर बोलते कहा सी एम चन्नी एक भ्रष्ट व्यक्ति हैं उनके रिश्तेदार के पास से 10 करोड़ मिलना यह साबित करता है देबी शर्मा और गुरदीप सिंह गोशा ने कहा कि लुधियाना की सभी सीटें जीतकर मोदी साब की झोली में डाला जाएगा ।