Friday, May 9

गीत संगीत कला मंच की तरफ से फर्स्ट वॉइस ऑफ सिंगिंग इवेंट का आयोजन

लुधियाना (विशाल, अरुण जैन)- गीत संगीत कला मंच की तरफ से फर्स्ट वॉइस ऑफ लुधियाना सिंगिंग इवेंट का आयोजन सीनियर सिटीजन भवन पार्क सालेम टाबरी में किया गया। काजल खोसला, संकेत नैय्यर, बबला शर्मा  की अध्यक्षता में हुई, गीतों भरी शाम में शहर के लोगों  ने बड़े उत्साह से भाग लिया। नीरज पुन्हानी व् जगजीत सिंह अरोड़ा समागम के उपस्थित हुए। एंकरिंग एस. के अरोड़ा ने की। मुख्यथिति के रूप में इंस्पेक्टर सौदागर अली और भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पंजाब से राकेश कपूर भी समागम में पधारे।कराओके फनकारों अवतार सिंह, विशाल सोनू, राज कुमार, आशु, संजीव जैन, विजय मित्तर, पूनम मित्तर, कृष्ण लाल,सुरेश कुमार, प्रवीण कुमार, अजय, सिम्मी वर्मा, राकेश वर्मा, संदीप शर्मा, हरदीप दुआ, भारत अरोड़ा, धीरज चोपड़ा, मो. इकरार मलिक, रजनी भसीन, सनी बत्रा, गौरव नैय्यर, बिंदिया मदान आदि ने नए व पुराने गीत गाकर अपनी कलाकारी पेश की और महफिल में समा बाँधा।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com