Thursday, March 13

शिव सेना हिंदुस्तान ने प्रेसवार्ता करके पंजाब चुनाव 2022 के लिए 50 उम्मीदवार उतारने का किया ऐलान

लुधियाना (संजय मिका,विशाल) – शिव सेना हिंदुस्तान पंजाब इकाई की बैठक लुधियाना स्थित कार्यालय में हुई जिसकी अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान श्री पवन गुप्ता जी ने की जिसमें कृष्ण शर्मा राष्ट्रीय महासचिव प्रभारी पंजाब व राजस्थान संजीव देम कार्यकारी अध्यक्ष पंजाब विशेष रूप से उपस्थित हुए  आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी निहारा मंथन करते हुए पंजाब से 50 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारने की घोषणा करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान श्री गुप्ता जी ने आने वाले समय में समानांतर विचारधारा वाली पार्टियों से गठबंधन का रास्ता भी खुला रखते हुए कहा कि आने वाले समय में अगर गठबंधन होता है तो उसी हिसाब से पार्टी अपना निर्णय लेगी नहीं तो पार्टी ने अपनी तैयारी पूरी करते हुए 50 उम्मीदवारों का चुनाव कर लिया है और पार्टी जल्दी ही अपने मजबूत उम्मीदवारों का ऐलान कर चुनाव मैदान में उतारेगी। आज की प्रदेश स्तरीय बैठक में जिला पटियाला लुधियाना जालंधर अमृतसर फिरोजपुर मोगा फरीदकोट मुख्तसर बठिंडा संगरूर मानसा बरनाला फतेहगढ़ साहिब जिला रोपड़ होशियारपुर पठानकोट इन सभी जिलों से प्रतिनिधि उपस्थित रहे।बैठक को संबोधित करते हुए श्री पवन गुप्ता जी ने कहा खालिस्तानी विचार धारा के किसी भी एजेंडे का इन चुनावों में डट कर विरोध किया जाएगा। शिव सेना हिंदुस्तान हिंदुस्तान शक्ति सेना अपने चुनावी एजेंडे पर चुनाव लड़ते हुए जहां पंजाब के 45% हिंदुओं के साथ लगातार हो रहे अन्याय के विषय को जोरदार ढंग से उठाएगी वहीं पर 35000 पंजाब के आतंकवाद पीड़ित हिंदुओं को 781 करोड रुपए का पैकेज अकाली-भाजपा गठबंधन कांग्रेस के 10 साल के शासन काल में नहीं दिए जाने का विषय भी जोरदार ढंग से उठाया जाएगा।शिव सेना हिंदुस्तान हिंदुस्तान शक्ति सेना उन सभी पार्टियों का इस एजेंडे का विरोध करेगी जिसमें वे पंजाब को मुफ्त खोरी का लालच देकर पंजाब की सत्ता हथियाने का प्रयास कर रहे हैं शिव सेना हिंदुस्तान हिंदुस्तान शक्ति सेना पंजाब को समृद्ध शक्तिशाली और विशेष करके पंजाब की आम जनता को सेहत सुविधाएं मिल सकें शिक्षा का स्तर ऊंचा हो सके और पंजाब में बड़े स्तर पर औद्योगीकरण हो पंजाब के व्यापारियों और उद्योगपतियों को किसी भी इंस्पीकेटरी राज्य का सामना ना करना पड़े। ऐसी नीतियों पर अमल करने के लिए प्रयास करेगी। शिव सेना हिंदुस्तान हिंदुस्तान शक्ति सेना का प्रमुख चुनावी मुद्दे होंगे। आज के इस अवसर पर जिला अध्यक्ष  देवेन्द्र जसवीर राजू. युवा प्रधान पंजाब मनदीप शर्मा. पंजाब प्रधान महि भगरिया.  राजिंदर पाल आनन्द रिटायरड डी एस पी पंजाब पुलिस रविन्द्र सिंगला. शमाकातं पान्डे. राजिंदर राणा. राम बचन राय. उपाध्यक्ष पंजाब राजा वालिया. संगठन मंतरी पंजाब अनिल लाल. महासचिव पंजाब रोहित अब्रॉल. युवा चेयरमैन पंजाब नरेंद्र भारद्वाज. पूर्व राष्ट्रीय चेयरमैन मजदूर सेना गगन कुमार. जिला प्रधान व्यापार सेना कृष्ण कुमार .गोलू रामचंद्र यादव. जिला चेयरमैन खन्ना मजदूर सेना आदि वरिष्ठ नेता मौजूद थे.

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com