- धार्मिक गायक कुमार संजीव ने किया गया माँ का गुणगान
लुधियाना (संजय मिंका )-मल्होत्रा परिवार द्वारा दुगरी रोड स्थित माँ की चौंकी का आयोजन किया गया जिसमें अमरनाथ मल्होत्रा सिकंदर इंदर राजू लकी चोपड़ा हरिश टंडन,प्रेम पाहवा ने मस्तक झुकाया धार्मिक गायक कुमार संजीव ने मां का गुणगान कर संगत को निहाल किया,,,,चमन सिल्क स्टोर और विशाल मल्होत्रा परिवार ने मिल कर मां की आरती की ,,,,, मां दी रजा,,,, मां की धुन में रहता हु,,,,भोले दी बारात पर भगतो ने झूम कर हाजरी भरी महंत विपन शर्मा ने संगत को प्रशाद बांटा ।