Thursday, March 13

भगत तरसेम लाल जी का 22वां मूर्ति स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

लुधियाना (विशाल,मदनलाल गुगलानी)-भगत संजीव कुमार के पिता और गुरु जी का 22 वां मूर्ति स्थापना दिवस सिद्ध श्री बाबा बालक नाथ और दुर्गा माता मंदिर घूमार मंडी में बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया गया ! मंदिर में सभी मूर्तियों को दूध से स्नान कराया गया और बाबा जी के ध्वज की रस्म अदा की गई ! इस मौके सुबह श्री तरसेम भजन मंडली की ओर से बाबा जी के भजनों का गुणगान किया गया ! इस मौके भक्तों को संबोधित करते हुए भगत संजीव ने कहा कि बाबा जी अपने भक्तों का श्रद्धा और प्यार देखते है ! आगे उन्होंने कहा कि कभी भी किसी धार्मिक स्थान पर जाये लेकिन यह बात न सोचे कि पैसा चढ़ाने से भगवान खुश होगें क्योंकि भगवान हमेशा अपने भक्तों की श्रद्धा और उन्होंके  व्यवहार को देखते हैं ! शाम को  प्रसिद्ध भजन गायक गौतम जालंधरी द्वारा बाबा जी के भजनों का गुणगान किया गया !  इस अवसर पर भजन गायक गौतम जालंधरी ने भजन झंडे़ झूलदे गुफा ते लाल लाल गाकर सभी भक्तों को झूमने पर विवश कर दिया ! भजन संध्या की समाप्ति पर बाबा जी की आरती की गई ! सभी आए हुए संगत के लिए लंगर भंडारे का आयोजन भी किया गया ! इस अवसर पर नरेश कुमार नेबू , मनोज जसवाल (मंडी गोबिंदगढ़) , रमेश सहगल, विजय कुमार, नीतिश , निशांत कुमार , सतिंद्र वर्मा बौबी , मास्टर बलदेव कृष्ण , ललित शर्मा , गौरव , मनोज कढ़वल आदि उपस्थित थे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com