Friday, March 14

पंजाब विधानसभा 2022 के चुनाव में मुस्लिम समुदाय निर्णायक भूमिका निभाने के मूड में नजर आया

  • लुधियाना में विभिन्न राजनीतिक सामाजिक मुस्लिम लीडरों की हुई पंचायत
  • अल्पसंख्यकों को शिक्षक संस्थान रोजगार और विधानसभा में नुमांदगी दी जाए : शाही इमाम पंजाब

लुधियाना, (संजय मिका ) – आज यहां ऐतिहासिक जामा मस्जिद में शाही इमाम पंजाब मौलाना मुहम्मद उस्मान लुधियानवी के संदेश पर राज्य भर के सभी शहरों और तहसीलों से विभिन्न राजनीतिक दलों व सामाजिक संगठनों के मुस्लिम पदाधिकारी एकत्रित हुए। इस अवसर पर चार घंटे चली चर्चा में राज्य के अल्पसंख्यक समुदाय को आने वाली परेशानियों और जरूरतों पर खुल कर विचार रखे गए। इस अवसर पर सर्व समती से बीस सूत्रीय मता पारित किया गया जिस में पंजाब में अपनी सरकार बनाने के लिए लोक लुभावने वादे कर रहे राजनीतिक दलों को संदेश भेजा गया कि राज्य के अल्पसंख्यकों को अगर इस बार नजरंदाज किया गया तो उन्हें भी चुनाव में नजर अंदाज किया जाएगा। मुस्लिम पंचायत में यह मांग रखी गईं कि पंजाब वक्फ बोर्ड के मेंबरों का चुनाव पारदर्शी किया जाए व पंजाब के एक जिला से एक ही मेंबर बनाया जाना चाहिए ताकि राज्य के सभी मुस्लामानों को नुमाइंदगी मिले। पंजाब में वक्फ संपत्तियों में मुस्लिम आबादी के आधार पर कब्रिस्तान रिजर्व किए जाएं। मुसलमानों के जाति आधार प्रमाण पत्र जारी किया जाएं, राज्य के मुस्लिमों को सरकारी नौकरियों में हिस्सेदारी दी जाए।
इस अवसर पर शाही इमाम पंजाब मौलाना मुहम्मद उस्मान लुधियानवी ने कहा कि राजनीतिक धोखेबाजी अब चलने वाली नहीं,अब समय बदल चुका है जनता को धोखा नहीं दिया जा सकता। शाही इमाम ने कहा की राज्य के मुसलमान एक जुट हैं और अपने हितों की रक्षा करने के लिए जागरूक हो चुके हैं। शाही इमाम ने कहा कि आज सभी राजनीतिक दलों के मुस्लिम लीडरों का एक साथ मिल कर चर्चा करना इस बात का सबूत है कि हम सब पंजाब के साथ-साथ अपनी कौम के हितों के लिए भी जागरूक हैं। इस अवसर पर विशेष रूप से सय्यद सादिक रजा खलीफा सरहिंद शरीफ, कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन दिलबर खान, राष्ट्रीय जनता दल पंजाब के प्रधान मुकीद आलम, हाशिम सूफी सचिव आम आदमी पार्टी पंजाब, शिरोमणि अकाली दल (ब) एडवाईजरी बोर्ड हाजी तहसीन, मुहम्मद इरशाद, आबिद सलमानी, अब्दुल सत्तार लिबड़ा, जुनेद खान, हाफिज अनवर उल हक, मुहम्मद गुलाब, अब्बास राजा, नादिर अली भट्टी, हंसराज मोफर, शेर खा, सुरमूद्दीन, सब्बा पलाही, एडवोकेट नईम, एडवोकेट मुहम्मद सलीम, मजर आलम, जुलफकार अली, नाजिम अली, काले खान, इरफान मलिक, यूसफ मलिक, मुहम्मद खलील, मुहम्मद नईम, अकबर अली, सिराज अली, डा. मुसताख, वली शुमाली, सूबा खान, डा. रऊफ लुधियाना। आज यहां ऐतिहासिक जामा मस्जिद में शाही इमाम पंजाब मौलाना मुहम्मद उस्मान लुधियानवी के संदेश पर राज्य भर के सभी शहरों और तहसीलों से विभिन्न राजनीतिक दलों व सामाजिक संगठनों के मुस्लिम पदाधिकारी एकत्रित हुए। इस अवसर पर चार घंटे चली चर्चा में राज्य के अल्पसंख्यक समुदाय को आने वाली परेशानियों और जरूरतों पर खुल कर विचार रखे गए। इस अवसर पर सर्व समती से बीस सूत्रीय मता पारित किया गया जिस में पंजाब में अपनी सरकार बनाने के लिए लोक लुभावने वादे कर रहे राजनीतिक दलों को संदेश भेजा गया कि राज्य के अल्पसंख्यकों को अगर इस बार नजरंदाज किया गया तो उन्हें भी चुनाव में नजर अंदाज किया जाएगा। मुस्लिम पंचायत में यह मांग रखी गईं कि पंजाब वक्फ बोर्ड के मेंबरों का चुनाव पारदर्शी किया जाए व पंजाब के एक जिला से एक ही मेंबर बनाया जाना चाहिए ताकि राज्य के सभी मुस्लामानों को नुमाइंदगी मिले। पंजाब में वक्फ संपत्तियों में मुस्लिम आबादी के आधार पर कब्रिस्तान रिजर्व किए जाएं। मुसलमानों के जाति आधार प्रमाण पत्र जारी किया जाएं, राज्य के मुस्लिमों को सरकारी नौकरियों में हिस्सेदारी दी जाए। इस अवसर पर शाही इमाम पंजाब मौलाना मुहम्मद उस्मान लुधियानवी ने कहा कि राजनीतिक धोखेबाजी अब चलने वाली नहीं,अब समय बदल चुका है जनता को धोखा नहीं दिया जा सकता। शाही इमाम ने कहा की राज्य के मुसलमान एक जुट हैं और अपने हितों की रक्षा करने के लिए जागरूक हो चुके हैं। शाही इमाम ने कहा कि आज सभी राजनीतिक दलों के मुस्लिम लीडरों का एक साथ मिल कर चर्चा करना इस बात का सबूत है कि हम सब पंजाब के साथ-साथ अपनी कौम के हितों के लिए भी जागरूक हैं। इस अवसर पर विशेष रूप से सय्यद सादिक रजा खलीफा सरहिंद शरीफ, कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन दिलबर खान, राष्ट्रीय जनता दल पंजाब के प्रधान मुकीद आलम, अब्दुल सत्तार लिबड़ा, जुनेद खान, हाफिज अनवर उल हक, आबिद सलमानी, मोहम्मद गुलाब, अब्बास राजा, नादिर अली भट्टी, हंसराज मोफर, शेर खा, सुरमूद्दीन, सब्बा पलाही, एडवोकेट नईम, एडवोकेट मोहम्मद सलीम, मजर आलम, जुलफकार अली, नाजिम अली, काले खान, इरफान मलिक, यूसफ मलिक, मोहम्मद खलील, मोहम्मद नईम, अकबर अली, सिराज अली, डा. मुसताख, वली शुमाली, सूबा खान, डा. रऊफ, एडवोकेट करमद्दीन खान (लहरागागा) सीनीयर वाईस प्रैसीडेंट मुस्लिम फ्रंट पंजाब कलवाणू मोगा से कारी मुहम्मद लुकमान, मुहम्मद परवेज आलम (फरीदकोट), डा. अब्दुल रऊफ (फरीदकोट), मुहम्मद यूसूफ खान (फरीदकोट), डा. मुहम्मद हामिद (बरनाला), हाजी गुलजार (बरनाला), कारी मुहम्मद इमरान (बरनाला), पठानकोट से मुहम्मद अलाउद्दीन , मुहम्मद जावेद, मुहम्मद नईम, हाजी साहिल मुहम्मद, मुराद अली, हाजी शमशुद्दीन, मुहम्मद सलीम, मुहम्मद उमर, मुहम्मद जावेद, मुहम्मद रफीक, रउद राम भगत, मुल्लापुर से मुहम्मद हुसैन, मुहम्मद काका, मुहम्मद आरिफ पंजाबी बाग लुधियाना, एडवोकेट मुहम्मद सलीम मोहाली, मुहम्मद आविद चंडीगढ़, करीम खान चंडीगढ़, मुहम्मद मुश्ताक, मुहम्मद अल्ताफ गिल चौंक लुधियाना, हाफिज अब्दुल वकील बाड़ेवाल, मुहम्मद इनाम उल हक गाजी होशियपुर, अब्बास राजा अमृतसर मेंबर वक्फ बोर्ड पंजाब, हाजी जाहिद परवेज चंडीगढ़, जुनेद खान, ताज मुहम्मद रोपड़, परवेज खान रोपड़, गुलाम रसूल, जुनेद खान आनंदपुर, इस्माइल मुहम्मद भरतगढ़, अब्दुल हलीम साहनेवाल, हाजी मुहम्मद शमशाद लुधियाना, मुहम्मद इस्तेखार लुधियाना, सिराजूद्दीन ग्यासपुरा लुधियाना, इकबाल लुधियाना, कुंवर सिंह चंडीगढ़, अनवारुल हक चंडीगढ़, पटियाला से साहिल खान, नजीर खान, काका खान, शब्बीर खान, मौलाना अब्दुल माजिद, इरफान खान, रहीमद्दीन बल्लेझंड लुधियाना, हाजी शमशाद अहमदगढ़, इस्माइल फतेहगढ़ साहिब, मुस्लिम कालोनी शेरपुर कलां लुधियाना से मुहम्मद खलील शब्बीर खान, डा. शाहनाज अली मानसा, हाफिज उमरद्दीन मानसा, हाफिज सऊद गार्डरूम लुधियाना, मौलाना मुरसलीन बस्सीयां, मौलाना वली शुमाली राजपुरा पटियाला, दर्शन खान मुस्लिम फंट राजपुरा, नसीब खान मुस्लिम फ्रंट राजपुरा, मुहम्मद सद्दाम मंगलोर (यूपी), मोहाली से जुल्फ खान, कारी अली मुहम्मद, शराफत अली, इमरान मलिक, सलीम मुहम्मद , काला खान, मौलाना मुहम्मद तालिफ सरहिंद मूलेपुर, मुहम्मद नादिम सरहिंद, मुहम्मद गुलजार सरहिंद, मौलाना शकील फतेहगढ़, हाजी रोशन सरहिंद, संगरूर से मुहम्मद अख्तर , हसन खान, मुहम्मद जावेद रूपनगर, कलीम अहमद दाऊदपुर, कारी इरफान रोपड़, डा. मुहम्मद अजगर सुनाम, जसबीर खान सुनाम, नवाब खान, अहमद खान, जाफर खान, अब्दुल सत्तार, खुशी मुहम्मद, कारी मुहम्मद सालम रोपड़, चंडीगढ़ से ख्वाजा खान, मंगत खान,शबराती खान, जमील खान, अब्दुल, अकबर खान मंूक, गुल्शन खान मंूक, डा. मतिउर रहमान अमृतसर, नफीज अहमद मोहाली, अजहरद्दीन मोहाली, अहमदद्दीन सुनाम, मुहम्मद सैफ सरहिंद शरीफ, नाजिम अली सरहिंद शरीफ, मुहम्मद चमन कुरैशी आम आदमी पार्टी जिला फतेहगढ़ साहिब, मुहम्मद सलीम लुधियाना वैष्णों ढाबा सरहिंद, मुहम्मद नादिर पट्टी नूरां, मुहम्मद इलियास मालेरकोटला, राशिद खान कांग्रेस पार्टी खन्ना, निसार अहमद अहमदगढ़, मासूम सूफी अहमदगढ़, गुलाम सरवर फगवाड़ा, कारी आयूब अहमद, मुहम्मद इरशाद अमृतसर मजीठा, मुहम्मद हनीफ खन्ना, मेहंदी हसन खरड़, मुहम्मद इकबाल खरड़, अब्दुल हाफिज खरड़, निर्मल खान चमकौर साहिब, यासीन अली पटियाला, हरतेज सिंह चंडीगढ़, मंडी गोबिंदगढ़ से मुहम्मद आरिफ, मुहम्मद नौशाद, मुहम्मद नसीम, मुहम्मद सुलेमान, नईम खान जालंधर, नाजिम सलमानी, महफूज सलमानी, शेर अली मंडी गोबिंदगढ़, राजिंदर सिंह बिट्टू प्रधान फतेहगढ़ साहिब कांग्रेस पार्टी, काफिला-ए- मीर मरदाने के सरप्रस्त नजीम मुहम्मद (मंडी गोबिंदगढ़) फतेहगढ़ साहिब, नईम अहमद, मेहरबान अली, मुहम्मद ईनाम अली लुधियाना, मुहम्मद इकबाल, मोहाली से शाह आलम रहमानी, अब्दुल समद, शाह आलम, खन्ना से सलीम मुहम्मद , मुहम्मद खालिद, लुधियाना ताजपुर रोड से शमशेर अली, गुलाबी बाग से मास्टर आफता आलम , मास्टर मुहम्मद शमीम, मुहम्मद जामिन, मुहम्मद नजीर अहमद पंजसाती पातड़ा, इस्माइल खान पटियाला, सुरमूूद्दीन गुरदासपुर, मुहम्मद सद्दीक, कारी मुहम्मद इस्माइल, आसिफ भाई, नद्दीम सैफी गुलाबी बाग, नईम खान एडवोकेट जांलधर, मुहम्मद करीम शाहपुर रोड, मौलाना अमानुल्ला, अमजद अली खान जालंधर, सद्दाम सद्दीकी लुधियाना, मुहम्मद अकरम अली चेयरमैन आल इंडिया उलमा बोर्ड पंजाब, हाजी शकरूद्दीन लुधियाना, मुहम्मद मजर आलम जालंधर, सद्दामूदीन चांद, अब्दुल सत्तार, अजमेर मुहम्मद कपूरथला के इलावा पंजाब भर से विभिन्न शहरों और तहसीलों से आए हुए मुस्लिम नेताओं ने विशेष तौर पर हिस्सा लिया।
फोटो कैप्शन : जामा मस्जिद लुधियाना में पत्रकारों को संबोधित करते हुए शाही इमाम पंजाब मौलाना मुहम्मद उसमान लुधियानवीं और पंजाब भर से आए हुए राजनीतिक और समाजिक संस्थाओं के मुस्लिम
नेता उपस्थित हुए

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com