- वार्ड-84 स्थित मन्ना सिंह नगर में आयोजित हुआ आप की बैठक
लुधियाना (विशाल,राजीव)- आम आदमी पार्टी की बैठक वार्ड-84 स्थित मन्ना सिंह नगर में जसपाल सिंह (बौबी) ढल्ल व अरुणा नरुला की अध्यक्षता में आयोजित हुई। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मदन लाल बग्गा विशेष तौर पर बैठक में शामिल हुए। बग्गा ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए पंजाब की भलाई के लिए अबकी बार आम आदमी पार्टी को मौका देने की अपील करते हुए कहा कि आप लोगो ने पिछले लंबे से अकाली-भाजपा व कांग्रेस को सता सौंपी है। उक्त रिवायती पार्टियों ने बार-बार जनता की तरफ से जताए विश्वास जता कर सौंपी गई सता का दुरुपयोग कर बारी बारी से पंजाब को दोनों हाथों से लूट कर कंगाली के कगार पर पंहुचा दिया। अब फिर चुनावी मौसम आकर यह लोग आप लोगो को भ्रमित करने के प्रयत्न कर रहे है। विधानसभा उतरी में 6 बार एक ही शख्स को विधायक की बागडोर सौंपने के बावजूद विकास के रुप में पिछड़े इस क्षेत्र का जिक्र करते हुए उन्होने कहा कि अबकि बार झाडू के पक्ष में मतदान कर विकास का मार्ग प्रशस्त करें। बौबी ढल्ल व अरुण नरुला ने आप के पक्ष मतदान करने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि बदलाव के बिना इस क्षेत्र का विकास नहीं होगा। इस अवसर पर बलजीत कौर, जस्सी, लाजवंती, सीता रानी, सरोज रानी व पूजा मलिक सहित अन्य भी उपस्थित रहे।