- मलेरकोटला में मुस्लिम आबादी ज्यादा होने पर मुस्लिम उम्मीदवार उतारा जाता है तो यहां हिन्दू आबादी ज्यादा है वहा हिन्दू उम्मीदवार क्यो नही उतारा जाता
लुधियाना (विशाल,अरुण जैन)-हिन्दू संयुक्त मोर्चा ने आज पंजाब की 72 विधानसभा सीट यहां पर हिन्दू समाज बहुल आबादी में रहता है उस पर हिन्दू समाज का दावा ठोक राजनीतिक पार्टियों पर हिन्दुओ का हक मारने का इल्जाम लगाते हुए इनके राष्ट्रीय प्रधानों की सख्त शब्दो मे निंदा की इस मौके पर हिन्दू संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक राजीव टंडन ने कहा पंजाब में राजनीतिक दलों दुबारा सत्ता गलियारा में हिन्दू समाज का बनता हक मारा जा रहा है .उन्होंने कहा कि पंजाब में 72 ऐसी सीट है यहां हिन्दू समाज की आबादी दूसरे समाज के लोगो से ज्यादा है परंतु हिन्दू समाज को नीचा दिखाने के लिये इन 72 विधानसभा सीट पर हिन्दू उम्मीदवार उतारे ही नही जाते.इस मौके मोर्चा के नेताओ राजीव टंडन सन्दीप थापर अरविंद वालिया ने उन सभी 72 विधानसभा की लिस्ट जारी की यहाँ हिन्दू समाज की आबादी ज्यादा है.लुधियाना पूर्वी ,लुधियाना दक्षिणी,लुधियाना पश्चिमी, लुधियाना उतरी,फिलोर, नकोदर,शाहकोट,करतारपुर,जालन्धर वेस्ट,जालन्धर सेंट्रल,जालन्धर उतरी,जालन्धर छावनी,आदमपुर,मुकेरिया,दसूया, ऊमर, कपूरथला, सुल्तानपुर लोधी,फगवाड़ा,शाम चौरासी,होशियारपुर,चब्बेवाल,गढ़शंकर, बंगा,नवांशहर,बलाचौर,सुजानपुर,भोआ, पठानकोट,गुरदासपुर, दीनानगर,कादिया,बटाला, डेरा बाबा नानक,जंडियाला, अमृतसर नार्थ,अमृतसर वेस्ट,अमृतसर सेंट्रल,खन्ना, समराला,साहनेवाल,आनन्दपुर साहिब,रूपनगर, डेरा बस्सी,अमलोह,फिरोजपुर शहरी,फिरोजपुर देहाती,गुरु हर सहाय,जलालावाद,फाजिल्का,अबोहर,मलोट,मुक्तसर,कोटकपूरा,जेतो, गीदड़बाहा,भुच्चो मंडी,बठिंडा शहरी,बठिंडा देहाती,मोड़ मंडी,बुढलाडा,मानसा, धुरी,संगरूर,लहरागागा,सुनाम,पटियाला शहरी,राजपुरा,घनोर, नाभा, समाना,शुतराना,इस मौके पर बोलते हुए राजीव टंडन सन्दीप थापर ने कहा कि इनमें ज्यादातर विधानसभा सीट पर कभी भी हिन्दू उम्मीदवार ही नही उतारे गए है 2017 की विधानसभा चुनाब में सभी पार्टियों के मिलकर 29 हिन्दू विधायक ही चुन कर आये है जबकि 87 विधायक सिख समाज से 1 मुस्लिम समाज से है जबकि पंजाब में हिन्दू समाज की आबादी 57 प्रतिशत है टंडन जी ने राजनीतिक दलों पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर मलेरकोटला में मुस्लिम आबादी ज्यादा होने पर मुस्लिम समाज के व्यक्ति को उम्मीदवार बनाया जाता है तो यहां हिन्दू आबादी ज्यादा वहां पर हिन्दू उम्मीदवार क्यो नही बनाया जाता .उन्होंने कहा राजनीतिक दल 70 साल से हिन्दू समाज को भेड़ बकरियां समझ कर उन्हें अपने हिसाब से यूज़ करते आ रहे है उन्होंने कहा पिछले 55 साल से जट्ट सिख समाज से पंजाब का मुख्यमंत्री बनता आ रहा है उन्होंने कहा क्यो नही राजनीतिक दल किसी हिन्दू को मुख्यमंत्री के तौर पर उम्मीदवार उतारते इस मौके पर प्रिंस शर्मा अमित कौंडल रोहित जोशी ने भाजपा पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह क्यो विजय सांपला मनोरंजन कालिया अश्वनी शर्मा को मुख्यमंत्री के चेहरा के तौर पर उम्मीदवार क्यो नही उतारती युथ नेता रोहित जोशी भानु प्रताप रितेश राजा ने कांग्रेस पर सवाल करते हुए कहा कि कांग्रेस भारत भूषण आशू विजय इंद्र सिंगला व डॉ राज कुमार वेरका को मुख्यमंत्री के तौर पर उम्मीदवार क्यो नही उतारती रितेश राजा दीपक पंडित कुलभूषण गोयल व मयंक गुप्ता ने आम आदमी पार्टी पर सवाल उठाते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी चौधरी मदन लाल बग्गा व को मुख्यमंत्री के तौर पर उम्मीदवार वना कर क्यो नही उतारते नीतीश नारंग डॉ राजिंदर चौधरी व रितिक ग्रोवर व अनिल पराशर ने अकाली दल पर सवाल उठाते हुए कहा कि अकाली दल पवन टीनू अनिल जोशी व एन के शर्मा को मुख्यमंत्री के तौर पर उम्मीदवार वना कर क्यो नही उतार रही. इस सभी नेताओं ने सभी राज नेताओ पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन सभी राजनीतिक दलों को हिन्दू समाज की वोट तो चाहिये पर इन्हें मंच पर हिन्दू बोलने से भी डर लगता है कि कही हिन्दू शब्द बोलने पर दूसरे धर्म के लोग नाराज न हो जाये.Attachments area