Thursday, March 13

मदन लाल बग्गा ने पतंग उड़ाए व सुन्दर-मुदंरिये, तेरा कौन विचारा दुल्ला भट्टी वाला का गीत गुनगुनाते हुए मनाई लोहड़ी की खुशियां

  • बोले, वर्षो बाद ऐसा प्रतीत हुए जैसे लौट आए हों बचपन के दिन

लुधियाना (विशाल, राजीव) – आम आदमी पार्टी के विधानसभा उतरी से उम्मीदवार चौधरी मदन लाल बग्गा ने लोहड़ी पर्व पर चुनाव प्रचार से मिले फुर्सत के पलों में पतंग उड़ाकर पारिवारिक सदस्यों व पड़ोसियों के साथ मिलकर मूंगवली रेवडिय़ो के स्वाद का आनन्द उठाया। बग्गा ने बचपन से लेकर जवानी तक दोस्तों संग लोहड़ी पर्व की खुशियां मनाने की यादों को ताजा करते हुए कहा कि आज वर्षो बाद मित्रों संग आसमान में उड़ते पतंगो के साथ आई-बो, कट्ट दे कट्ट दे की आवाजें सुन कर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जैसे उनके बचपन के दिन लौट आए हों। इस दौरान उन्होने लोहड़ी के पावन गीतों सुन्दर-मुदंरिये, तेरा कौन विचारा दुल्ला भट्टी वाला के गीत को गुगुनाते हुए खुशियों के त्यौहार के रुप में विख्यात इस महान पर्व पर अग्नि में तिल-गुड़ डालकर खुशियां बांटी। इस अवसर पर बग्गा के पारिवारिक सदस्य व राजनितिक मित्र भी उपस्थित रहे।  

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com