Saturday, May 10

जय मां चिंतपूर्णी क्लब की तरफ से पहली विशाल भगवती माता की चौंकी का किया गया आयोजन !

लुधियाना (विशाल, अरुण जैन) – जय मां चिंतपूर्णी क्लब और समूह मोहल्ला निवासियों की ओर से पहली माता की विशाल चौकीं का आयोजन हैबोवाल में नजदीक जगतपुरी चौकी स्थित न्यू रघुवीर पार्क पर किया गया ! इस जागरण में क्लब की ओर से महामाई की जोत ज्वालाजी से लाई गई ! इस जागरण में महामाई के भजनों का गुणगान प्रसिद्ध भजन गायक लाडी बाबा एंड पार्टी , रजिंद्र बिट्टा और सरस्वती दुर्गा भजन मंडली से किशन कुमार द्वारा किया गया ! इस जागरण में मुख्य मेहमान के तौर पर हिंदु तख्त से वरुण मेहता और अवनीश जिंदल ने उपस्थित होकर महारानी का आशीर्वाद प्राप्त किया ! क्लब की ओर से जागरण का शुभारंभ महामाई की विधिवत पूजा और सभी सदस्यों द्वारा ज्योति प्रचंड करके किया गया ! क्लब की ओर से आए हुए सभी मुख्य मेहमानों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ! इस अवसर पर क्लब के सदस्य अजय बस्सी , अशोक कपूर , पंकज अरोड़ा , अनिल कुमार , सोनी , दीपक शर्मा ,  अनमोल सोनी , वरुण कोशल ,  जॉनी बबलानी , राहुल टंडन , तरुण कपूर , संजीव तुरिया ,  जितेंद्र कुमार , पारुल कपूर , कुणाल नय्यर , गौरव कपूर आदि उपस्थित थे !

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com